- लंबे समय से बीरान पड़ा राजपुर पार्क हुआ गुलजार
- एमडीडीए ने करोड़ों खर्च कर पार्क को किया एंटरटेनमेंट के लिए तैयार

देहरादून, ब्यूरो: 21 अक्टूबर को पार्क को पब्लिक के लिए ओपन कर दिया गया है। पार्क में बच्चों से लेकर जवान और बुजुर्गों तक के लिए एंटरटेनमेंट की सुविधाएं जुटाई गई है। बच्चों को खेलने-कूदने के लिए झूला इत्यादि है वहीं नौजवानों के लिए लाइट एंड साउंड शो है। पार्क में मनोरंजन के कई अन्य चीजों को भी जुटाया जा रहा है।

एंट्री फीस तय नहीं
दीपावली से पहले पार्क को पब्लिक एंटरटेंमेंट के लिए खोल दिया गया है। अभी तक पार्क के एंट्री फीस तय नहीं की गई है, लेकिन अभी अगले 15 दिन तक ट्रायल के तौर पर फ्री किया रखा गया है। केवल सामान्य शुल्क के तौर 10 रुपए लिए जा रहे हैं। वैसे पार्क की एंट्री के लिए 25 से 50 रुपये तक लेना प्रस्तावित रखा गया है। इसे एमडीडीए ने अभी फाइनल नहीं किया है।

गंगा पर 20 मिनट की डाक्यूमेंट्री
राजपुर पार्क में आने वाले लोगों को बहुप्रतीक्षित लाइट एंड साउंड शो बरबस आकर्षित करेगा। 20 मिनट के इस लाइट एंड साउंड शो के लिए प्रति व्यक्ति 50 रुपये बतौर शुल्क प्रस्तावित हैं, हालांकि एमडीडीए की ओर से अभी इस शुल्क को मंजूर नहीं किया गया। शो शाम 6 बजे के बाद होगा। 20 मिनट की इस डाक्यूमेंट्री में जहां गंगा के महत्व के साथ ही गंगा के स्वर्ग से धरती पर अवतरित होने का वर्णन है, वहीं देवभूमि उत्तराखंड को स्वर्ग के रूप में दिखाया गया है। इसके अलावा मां गंगा की उत्तराखंड को लेकर मन की बात भी दिखाई गई है। शो को स्पीकर लगाकर ही सुना जा सकता है।

पार्क थीम कंजरवेशन
- हेरिटेज पार्क
- चिल्ड्रंस पार्क
- लेक गार्डन डिपिक्टिंग वाटर कंजरवेशन
- वुडलैंड पार्क आइसलैंड
- नेचर गार्डन
- सेनशॉरी गार्डन
- लाइट एंड साउंड शो
- कैफेटेरिया
- पुश्ता गार्डन
- पेन वैली
- एग्जिटिंग गजेब्स
- ऑपइरी गार्डन

25 से लेकर 50 रुपये होगा टिकट
पार्क जहां एमडीडीए के लिए इनकम का जरिया बनेगा वहीं पर्यटन और मनोरंजन का भी बड़ा केंद्र बनेगा। पार्क में प्रति व्यक्तिका टिकट तय करने को खाका तैयार किया जा रहा है। 4-11 वर्ष तक बच्चों के लिए 25 रुपये और इससे ऊपर के उम्र के लिए 50 रुपये टिकट प्रस्तावित है, हालांकि यह प्रस्ताव फाइनल नहीं हुआ है।

सुंदर और आकर्षक पर्यटक स्पॉट
एमडीडीए का राजपुर पार्क करीब 10 बीघा क्षेत्र में फैला हुआ है। इसमें डा। श्याम प्रसाद मुखर्जी की स्टेचों को सजाया-संवारा गया है। पार्क के नीचे नदी और सामने पहाड़ी बरबस यहां पहुंचने वालों लोगों को सुकून ही नहीं देते, बल्कि उनकी थकान भी मिटा देती है। यह पर्यटन के लिहाज से बेहतरीन स्पॉट है।


एमडीडीए ने राजपुर पार्क को तीन साल के लिए निर्माणकारी कान्ट्रेक्टर को मेंटेनेंस और ऑपरेशन के लिए दिया गया है। फिलहाल 15 दिन ट्रायल के रूप में पार्क को चलाया जा रहा है। एंट्री फीस के जल्द निर्धारण के बाद टिकट सिस्टम शुरू किया जाएगा। पार्क से जहां आय होगी वहीं मनोरंजन का केंद्र भी होगा।
एआर जोशी, उद्यान अधिकारी, एमडीडीए