देहरादून (ब्यूरो) कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम सोनिका ने बताया कि चार मार्च तक किस वर्ग में कितने मतदाता मतदाता सूची में जोड़े जा चुके हैं। बताया कि देहरादून जिले में पुरुष मतदाताओं की संख्या 08 लाख 05 हजार 291 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 07 लाख 43 हजार 977 है। इसके अलावा दिव्यांग मतदाताओं का आंकड़ा 11 हजार 480 है, जबकि थर्ड जेंडर मतदाता 76 हैं। डीएम सोनिका के मुताबिक जिले में 10 विधानसभा क्षेत्रों में से 07 तृहरी लोकसभा और तीन विधानसभा क्षेत्र (धर्मपुर, डोईवाला व ऋषिकेश) हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा हैं। सर्वाधिक दो लाख से अधिक मतदाता धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में हैं और सबसे कम मतदाता एक लाख के करीब चकराता विधानसभा क्षेत्र में दर्ज हैं।
विधानसभा क्षेत्रवार वोटर्स की संख्या
विस, पुरुष, महिला, थर्ड जेंडर, कुल
धर्मपुर, 112980, 99119, 09, 212108
सहसपुर, 93769, 90090, 12, 183871
रायपुर, 93948, 87146, 11, 181105
डोईवाला, 87594, 84226, 04, 171824
ऋषिकेश, 87967, 82317, 04, 170288
देहरादून कैंट, 70499, 64699, 03, 135201
मसूरी, 68547, 63935, 12, 132494
राजपुर रोड, 62017, 57132, 13, 119162
विकासनगर, 59627, 56240, 09, 115876
चकराता, 59223, 49787, शून्य, 109010
29 हजार वोटर्स 80 प्लस
डीएम सोनिका ने बताया कि जिम में 80 वर्ष से अधिक मतदाताओं की संख्या 29 हजार 417 पहुंच चुकी है। वहीं, सर्विस वोटर की संख्या 09 हजार 825 है। सर्वाधिक 1511 सर्विस मतदाता डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में, जबकि सबसे कम 315 सर्विस मतदाता राजपुर रोड विधानसभा क्षेत्र में हैं।
dehradun@inext.co.in