देहरादून(ब्यूरो) : पुलिस के प्रयास हैं कि सड़क सुरक्षा माह में लोग अवेयर हों, ट्रैफिक वॉयलेशन से परहेज करें और रोड़ एक्सीडेंट्स के खतरे कम हों। लेकिन, सच्चाई इससे जुदा है। दून ट्रैफिक पुलिस के आंकड़े बताते हैं कि गत वर्ष 2023 में ट्रैफिक रूल्स वॉयलेशन में 2 लाख से ज्यादा चालान हुए। 6724 वाहनों के चालान हुए और ऐसे वाहन चालकों पर करीब 15 करोड़ से अधिक का जुर्माना वसूला गया। ये तो महज दून पुलिस का आंकड़ा है। इसमें बाकी एजेंसियों का कोई हिसाब नहीं है।


किया जा रहा अवेयर


जिस दिन 15 जनवरी को देशभर के अलावा दून में 34वां सड़क सुरक्षा का शुभारंभ हुआ। उस वक्त एसएसपी दून ने लोगों के बीच जागरूकता कार्यक्रम को लेकर बाइक रैली को दून सिटी की सड़कों पर रवाना किया। उम्मीद भी जताई कि लोग रोड सेफ्टी व ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर जरूरत अवेयर होंगे। इसके लिए तमाम स्कूल, एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस, इंडिस्ट्रियल एरियाज पर जोर था। इसके बाद अब भरोसा कायम है कि यकीनन कुछ तो असर होगा। बहरहाल, 2023 के पुलिस के आंकड़ों पर गौर करें तो ये यकीनन चौंकाने वाले हैं। रोड सेफ्टी की परवाह न करने व ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में एक साल के भीतर 2 लाख से ज्यादा चालान अकेले दून में हुए। 15 करोड़ 26 हजार 599 का जुर्माना भरा और 6724 वाहन सीज हुए। अब खुद अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस कदर लोग रोड सेफ्टी व ट्रैफिक वॉयलेशन पर सजग और अलर्ट हैं।

सबसे ज्यादा चालान


-बिना हैलमेट
-नो पार्किंग
-ओवरस्पीड
-बिना डीएल
-ड्राइविंग के दौरान मोबाइल यूज

नो पार्किंग में सबसे ज्यादा चालान


हालांकि, जानकारों के अनुसार सिटी मेें ट्रैफिक जाम का सबसे बड़ा कारण सही पार्किंग व्यवस्था का न होना माना जाता है। जाहिर है कि पब्लिक को जहां खाली जगह मिलती है, वहीं पर वाहन पार्क कर देते हैं। बाद में इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है। इसका असर सीधे ट्रैफिक पर भी पड़ता है। यही कारण है कि ट्रैफिक पुलिस ने नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर क्रेन के जरिए 16426 के चालान किए और 9495650 का जुर्माना भी ठोका।

बिना हैलमेट में भी नंबर वन

टै्रफिक पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक 2023 में दून जिले में बिना हैलमेट के गाड़ी चलाने पर 13138 चालान हुए। 1003 वाहन सीज और डीएल सस्पेंड के लिए आरटीओ को 4955 लाइसेंस भेजे गए।


कैमरों से 97 हजार से ज्यादा चालान

नियम कानूनों का उल्लंघन करने वालों को लेकर पुलिस ने हाईटेक तरीके भी अपनाए हैं। टै्रफिक रूल्स मैनेजमेंट व वॉयलेशन करने वालों के खिलाफ पुलिस सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रख रही है। जनवरी से दिसंबर 2023 के कैमरों से अकेले सबसे ज्यादा 97412 चालान किए और 2.34 करोड़ का जुर्माना वसूला।


अपराध चालान सीज कोर्ट प्रेषित चालान
बिना हैलमेट 13138 1003 7058
नो पार्किंग 15440 249 3031
क्रेन द्वारा कार्यवाही 16426 0 97
कैमरों से 97412 0 56891
गलत नंबर प्लेट 7159 139 1639
साइनेज बोर्ड उल्लंघन 4761 78 520
रॉन्ग साइड गाड़ी 4024 90 2936
ट्रिपलिंग 3775 479 2274
नियमों का उल्लंघन 3302 408 828
मोबाइल यूज 2849 70 2129


::जनवरी से दिसंबर तक हुई कार्रवाई ::
अपराध संयोजन के चालान संयोजन शुल्क आटीओ को भेजे

बिना हैलमेट - 6080 5949000 4955
नो पार्किंग - 12409 6265250 0
क्रेन से कार्रवाई - 16329 9495650 0
कैमरों से कार्रवाई - 40521 81308758 0
गलत नंबर प्लेट - 5520 3178000 0
साइनेज बोर्ड उल्लंघन - 4241 3595000 0
रॉन्ग साइड गाड़ी - 1088 1170000 0
ट्रिपल राइडिंग - 1501 1605800 1333
लॉ वॉयलेशन - 2474 4408000 0
मोबाइल यूज - 720 721000 1839


15 जनवरी से पुलिस के अवेयरनेस प्रोग्राम

-15 जनवरी।
शुरू हुए सड़क सुरक्षा माह के तहत एसएसपी अजय सिंह ने एक माह तक चलने वाले माह का शुभारंभ किया। इस दौरान लोगों के बीच अवेयरनेस को लेकर पुलिस ने बाइक रैली भी निकाली।

-17 जनवरी.
सडक सुरक्षा माह के दौरान थाना रायपुर पुलिस ने मेडिकल कैंप का आयोजन करते हुए चालकों को फ्री में परीक्षण कराया। जबकि, थाना सहसपुर पुलिस ने वाहनों पर रिफ्लेक्टर्स लगाए।

19 जनवरी.
-34वें सड़क सुरक्षा माह 2024 के तहत दून पुलिस की ओर से कई स्कूलों में निबंध, स्लोगन व पेंटिग कॉम्पिटीशन के आयोजन को लेकर पत्र भेजे गए। कार्यक्रम के उद्देश्य रोड सेफ्टी व ट्रैफिक नियमों की जानकारी देना है। पुलिस ने राजपुर रोड स्थित एक होटल में करीब 40 व्यापारियों को सड़क सुरक्षा व ट्रैफिक के लिए अवेयर किया।

-23 जनवरी
स्टूडेंट्स में ट्रैफिक नियमों की प्रति अवेयरनसे को लेकर दून पुलिस नें ने बांटी ट्रैफिक कार्टून बुक्स। दून के दिलाराम चौक, सर्वे चौक, घंटाघर, रिस्पना पुल पर सड़क सुरक्षा व ट्रैफिक नियमों को लेकर पुलिस ने ट्रैफिक कार्टून बुक्स वितरित किए। जिससे स्टूडेंट्स में ट्रैफिक व रोड सेफ्टी की उत्सुकता बनी रहे।


दूनाइट्स रहे सबसे आगे

-चालान भरने में दूनाइट्स सबसे आगे, एक साल में 15 करोड़ से ज्यादा का दिया जुर्माना
-सबसे ज्यादा कैमरों से माध्यम से किए गए चालान, नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने में लोग आगे

dehradun@inext.co.in