- अगले साल के अंत तक एलिवेटेड एक्सप्रेस वे पर दौड़ेंगे व्हीकल
- एक्सप्रेस वे के फोर लेन एलिवेटेड रोड का काम तेज गति से शुरू
देहरादून (ब्यूरो): एक्सप्रेस वे पर 12 किमी एलिवेटेड रोड बनाई जा रही है। इसमें से 6 किमी एलिवेटेड रोड पर करीब 294 पिलर बनने हैं, जिनमें से 135 पिलर अब तक खड़े कर दिए गए हैं। कुछ पिलरों पर गार्डर लगाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। डाटकाली से गणेशपुर तक 6 किमी एलिवेटेड रोड भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी और राम कुमार कंस्ट्रक्शन के पास ज्वाइंट वैंचर में है। जबकि आशारोड़ी से डाटकाली तक साढ़े 3 किमी रोड वशिष्टा कंपनी को आवंटित है। 4 लेन एलिवेटेड रोड की चौड़ाई 25 मीटर है। 20 किमी एक्सप्रेस-वे का काम नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) दून के पास है।
हर 200 मीटर दूरी पर एक पिलर
एक्सप्रेस-वे पर 294 पिलर बनने हैं, जिनमें से तकरीबन 135 पिलर खड़े कर दिए गए हैं। हर 200 मीटर दूरी पर एक पिलर खड़ा किया जा रहा है। कुछ पिलरों पर गार्डर लगाने का काम चल रहा है। ये पिलर नदी के बीचों-बीच हैं। नदी के बीच एलिवेटेड रोड बनाकर पर्यावरणीय क्षति को कम किया गया है। 159 पिलरों का निर्माण भी जल्द शुरू किया जाएगा। एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि इसी साल के अंत तक एलिवेटेड रोड के ऊपर सुपर स्ट्रक्चर का काम भी शुरू हो जाएगा।
9 किमी पर 865 करोड़ होंगे खर्च
दून-दिल्ली एक्सप्रेस वे के लिए तैयार हो रही थ्री लेन टनल और 9 किमी एलिवेटेड रोड 865 करोड़ रुपये में तैयार होगी। डाटकाली में टनल समेत करीब 2 किमी एलिवेटेड रोड भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी के पास है, इसके बाद गणेशपुर तक 4 किमी रोड रामकुमार कंस्ट्रक्शन के पास है। टनल समेत यह 6 किमी रोड और टलन 766 करोड़ में बन रही है, जबकि डाटकाली से आशारोड़ी तक 99 करोड़ में साढे तीन किमी एक्सप्रेसवे वशिष्टा कंस्ट्रक्शन कंपनी निर्माण कर रही है। इस एक्सपे्रसवे के बनने से दून से दिल्ली की दूर 250 से घटकर 200 के करीब हो जाएगी। यही नहीं पांच घंटे सफर भी ढाई घंटे में पूरा हो जाएगा।
अगले साल के अंत तक दौड़ेंगे वाहन
दून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 दिसंबर 2021 को दून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया था। डाटकाली से गणेशपुर तक एलिफेंट कोरिडोर के चलते 12 किमी एलिवेटेड एक्सप्रेस-वे बरसाती नदी के ऊपर बनाया जा रहा है। दिसंबर 2023 तक प्रोजेक्ट को कंप्लीट करने की समय सीमा निर्धारित है, लेकिन बताया जा रहा है कि प्रोजेक्ट को जुलाई 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है। यह प्रोजेक्ट एक्सप्रेस-वे का 3.5 किमी हिस्सा डाटकाली से आशारोड़ तक उत्तराखंड की सीमा में है। इस हिस्से पर पुरानी सड़क को एक्सप्रेस-वे में तब्दील कर एलिवेटेड पास बनाए जाने हैं।
एक्स्रपेस-वे का काम तेज गति से किया जा रहा है। अब तक 135 पिलर खड़े हो चुके हैं। इसमें से कई पिलरों पर गार्डर का काम शुरू कर दिया गया है। इस साल के अंत तक एलिवेटेड रोड के ऊपर सुपर स्ट्रक्चर का काम भी शुरू करने का लक्ष्य है।
पंकज कुमार मौर्य, एनएचएआई, देहरादून
dehadun@inext.co.in