- मंत्री सतपाल महाराज ने प्रेसकान्फ्रेंस में दी विस्तृत जानकारी

देहरादून, ब्यूरो: सतपाल महाराज ने रविवार को मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय पंचायतीराज मंत्री गिरिराज सिंह की पहल पर प्रदेश में पंचायतों को सशक्त करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने के लिए गरीबी मुक्त एवं सुदृढ़ आजीविका युक्त गांव, स्वस्थ गांव, उन्नत गांव आदि योजनाओं के विकास के लिए केंद्रीय पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह से अपेक्षित धनराशि दिए जाने का अनुरोध किया था। अनुरोध स्वीकार करते हुए उन्होंने 135 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है।

स्वीकृत धनराशि से ये काम होंगे
सतपाल महाराज ने कहा कि इस धनराशि से त्रिस्तरीय पंचायत पदाधिकारियों एवं कार्मिकों का प्रशिक्षण, क्षमता विकास एवं एक्सपोजर विजिट के साथ-साथ ग्राम पंचायत के सतत विकास के निर्धारित 9 लक्ष्यों की पूर्ति और प्रशिक्षण के अलावा प्रदेश के 95 विकास खंडों के लिए प्रति विकास खंड 1 कॉम्पेक्टर की दर से कुल 95 कॉम्पेक्टर, 1 जिला पंचायत के लिए पार्किंग, 200 पंचायत भवन, 500 ग्राम पंचायतों में कंप्यूटरीकरण के साथ-साथ 100 पंचायत भवनों में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए धनराशि का प्रावधान किया गया है।

राज्य से लेकर पंचायत स्तर पर बनेंगे रिसोर्स सेंटर
प्रत्येक जनपद में साफ-सफाई के लिए एक-एक वैक्यूम आधारित सफाई मशीन के लिए भी स्वीकृति प्रदान की गई है।जबकि पूर्व से निर्मित राज्य स्तरीय पंचायत, जिला स्तरीय, ब्लॉक और पंचायत रिसोर्स सेंटर के लिए संकाय उपलब्ध कराए जाने का भी प्रावधान किया गया है।

बीडीसी मेंबर को भी मिलेगा मानदेय
सतपाल महाराज ने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए भी मानदेय तय किया जाएगा और इसके लिए शीघ्र ही वित्त विभाग से वार्ता की जायेगी।