देहरादून,(ब्यूरो): पर्वतीय मार्गों में कई रूटों पर चल रही बसों की शॉर्टेज अब जल्द खत्म हो जाएगी। लम्बे समय से रोडवेज के बेड़े में बसों को शामिल करने की कवायद अब रंग लाने वाली है। जल्द ही एक माह में रोडवेज के बेड़े में कुल 130 बसें शामिल हो जाएगी। इसके बाद रोडवेज की ओर से मैदानी मार्गों में बसों को बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। हालांकि, पर्वतीय रूटों पर दो वर्ष की प्रतीक्षा के बाद 130 नई बसें शामिल हो पाई है। जो रोडवेज से सफर करने वाले पैंसेजर के लिए अच्छी खबर है। अगस्त माह तक ये बसें रोडवेज के बेड़े में पहुंच जाएगी। टाटा कंपनी के गोवा स्थित प्लांट में रोडवेज व सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट (सीआइआरटी) की संयुक्त टीम ने गोवा जाकर निर्माणाधीन बसों की तकनीकी जांच भी की।

साढ़े चार साल से इंतजार
रोडवेज के बेड़े में 2019 में 300 बसों का शामिल किया गया था। जिनमें 150 बसें पर्वतीय मार्ग व 150 बसें मैदान मार्ग के लिए मंगाई गई थी। जिसके बाद रोडवेज ने कोई बसों की खरीद नहीं की थी। जबकि, बेड़े में शामिल 300 से ज्यादा बसें अपनी मियाद पूरी कर लेने के कारण ऑक्शन में जा चुकी है। बसों की खरीद न होने के कारण रोडवेज को अनुबंधित बसों से रोडवेज के संचालन को पूरा किया जा रहा था। हालांकि, पर्वतीय मार्गों में बसों की कमी होने के बावजूद परिवहन निगम पर्वतीय मार्गों पर परिवहन निगम पर्याप्त संख्या में बसों का संचालन नहीं कर पा रहा था। 2022 में सीएम धामी की पर्वतीय मार्गों के लिए 150 नई बसें खरीदने की स्वीकृति देने के बावजूद निगम बसों की खरीद नहीं कर पा रहा था।

यात्रा मार्ग पर रहती है दिक्कत
प्रदेश में चारधाम यात्रा के दौरान रोडेवज के पास बसों की कमी के कारण दिक्कत झेलनी पड़ती है। उम्मीद थी कि चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन में 130 नई बसों को शामिल किया जा सकेगा। जीएम दीपक जैन के निर्देशन में रोडवेज व सीआइआरटी की संयुक्त टीम ने टाटा कंपनी के गोवा प्लांट में जाकर नई बसों का फिजिकल व टेक्निकल निरीक्षण किया।

100 सीएनजी बसें भी शामिल
बीते साल अक्टूबर से दिल्ली में डीजल बसों के प्रवेश पर लगने वाले प्रतिबंध को लेकर अब रोडवेज एक्शन में दिखने लगा है। फिलहाल दिल्ली रूट पर रोडवेज की 540 बसों का संचालन हो रहा, जिसमें 170 अनुबंधित सीएनजी बसें शामिल हैं। यानी, निगम की अपनी 370 बसें डीजल बीएस-4 श्रेणी की हैं। जो अक्टूबर के बाद दिल्ली नहीं जा सकती। परिवहन निगम दिल्ली मार्ग के लिए 100 सीएनजी के संचालन के साथ कई और बसों की खरीद की तैयारी है।

एक नजर
-130 बसों की कुल कीमत - 40 करोड़
-अगस्त माह में पहुंचने लगेंगी बसें।
- रोडवेज ने की मुफ्त यात्रा योजनाएं 26 करोड़ डिमांड

ये रहेगी बसों की खासियत
-कॉमिन्स इंजन
-बीएस-6 बसें
-38 सीटर बसें
-सीट कंफर्टेबल
-सीटों की हाइट बराबर
-पैनिक बटन
-जीपीएस
-स्पीड कंट्रोल डिवाइस

निरीक्षण को पहुंचीं चार टीमें
टाटा की टीम
एजीसीएल
पुणे की कंपनी
सीआरटीसी

टीम में ये रहे शामिल
रोडवेज से गोवा बसों के निरीक्षण के लिए दो फोरमैन, दो एसएम टेक्निकल, एक जीएम प्रशासन व जीएम टेक्निकल समेत एक ड्राइवर मौजूद रहे। जिन्होंने बसों के निरीक्षण के दौरान थोड़े बदलाव करने को कहा।

बसों में किसी तरह की तकनीकी कमी नहीं मिली है। कुछ बदलाव किए गए हंै। जिनमें ड्राइवर केबिन और सीटों के बीच के अंतर को लेकर सुझाव दिए गए हैं। जिन्हें कंपनी ने परिवर्तन करने की बात कही है। अगस्त के शुरू होने के साथ ही बसें पहुंचने लगेंगी।
दीपक जैन, जीएम रोडवेज

dehradun@inext.co.in