देहरादून (ब्यूरो) पटेलनगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर केके लुंठी के मुताबिक इन दिनों एसजीआरआर पीजी कॉलेज व एसजीआरआर विवि के आईटीसी कैंपस में स्टूडेंट्स की ओर से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान कुछ स्टूडेंट्स की ओर से कॉलेज प्रशासन के कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की कर उपद्रव करते हुए अराजकता फैलाने का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों की ओर से उन्हें समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वह नहीं माने। जबकि, कोर्ट की ओर से भी धरना प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स को कॉलेज कैंपस को खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन, इसके बावजूद भी स्टूडेंट्स की ओर से धरना प्रदर्शन जारी रखा गया। इस दौरान शांति व्यवस्था बनाने के लिए 13 छात्रों को गिरफ्तार किया गया।

इनको किया गया गिरफ्तार
चंदन नेगी (छात्र संघ अध्यक्ष एसजीआरआर कॉलेज), नीरज रतूड़ी (महासचिव) और अंशुल बहुगुणा, एसजीआरआर पीजी कैंपस से नितिन, हितेंद्र ध्यानी, ऋषभ रावत, पार्थ जुयाल, राहुल जुयाल, प्रदीप असवाल, ऋतिक रावत, ललित पंवार व तन्मय सूद।

धरने पर बैठे छात्र नेता
एसजीआरआर विवि में बैक पेपर परीक्षा की फीस ढाई हजार रुपये से कम कर 500 रुपये करने, एसजीआरआर फेस्ट 2023 के नाम पर वसूली गई टिकट फीस वापस करने समेत कई मांगों को लेकर एबीवीपी के छात्र नेताओं ने मंगलवार को भी विवि के पथरीबाग परिसर और आईटीएस परिसर में हंगामा किया। कोर्ट के आदेश के बाद भी छात्र नेताओं ने विवि परिसर में धरना दिया। जबकि, कोर्ट ने श्री गुरु राम राय ट्रस्ट के किसी भी संस्थान के 100 मीटर के दायरे में धरना-प्रदर्शन करने पर रोक लगाई थी। इस बीच धरना दे रहे छात्रों सहित एबीवीपी के प्रदेश मंत्री ऋषभ रावत को पुलिस प्रशासन ने जबरन धरना स्थल से उठाया। वहीं, एसजीआआर कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष चंदन नेगी व महासचिव नीरज रतूड़ी को सेमेस्टर पेपर देते हुए दोपहर में हिरासत में लिया। इसके विरोध में एसजीआरआर कॉलेज छात्र संघ से विवि प्रतिनिधि छात्रा आक्षी मल्ल विवि के समीप पानी की टंकी पर चढ़ गई। करीब तीन घंटे के बाद उन्हें पुलिस प्रशासन ने आश्वासन देकर नीचे उतारा। उन्होंने आरोप लगाए कि एबीवीपी के सभी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उन्हें पेपर देने से रुका जा रहा है। वहीं, श्री गुरु राम राय प्रबंधन की ओर से जन संपर्क अधिकारी भूपेंद्र रतूड़ी ने कड़ी प्रतिक्रिया जारी कर कहा कि न्यायालय के आदेश के बाद भी छात्र नेता विवि परिसर में हंगामा काट रहे हैं। पुलिस ऐसे छात्रों पर कड़ी कार्रवाई करे।

dehradun@inext.co.in