- पीआईयू गठित, स्मार्ट रोड के टेंडर नवंबर में होंगे
- पीआईयू में एक्सईएन समेत 2 एई और 4 जेई होंग
देहरादून, ब्यूरो: इसके लिए पीडब्ल्यूडी के अधीन दून स्मार्ट सिटी प्रोग्राम इम्लीमेंटेशन यूनिट (पीआईयू) गठित की गई। पीआईयू में प्रशासनिक नियंत्रण पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता की रहेगी, जबकि सचिव और प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी को चीफ प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर बनाए गए हैं। स्मार्ट रोड पर करीब 120 से 130 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। फिलहाल ये चारों स्मार्ट रोड घंटाघर से 3 किलोमीटर की परिधि में बनेंगी।
ये रोड बनेगी स्मार्ट
घंटाघर से चकराता रोड
घंटाघर से राजपुर रोड
घंटाघर से गांधी रोड
घंटाघर से ईसी रोड
स्मार्ट रोड में होने हैं ये काम
- सड़कों का चौड़ीकरण
- सड़क सुधार कार्य
- चाइल्ड फ्रेंडली सिटी
- मल्टी यूटिलिटी डक्ट
- फुटपाथ
- टेबिल टॉप
- चिल्ड्रन पार्क
एक्सईएन समेत 6 इंजीनियर
पीडब्ल्यूडी के अधीन संचालित स्मार्ट सिटी के पीआईयू में प्रमुख अभियंता अयाज अहमद ने जितेंद्र कुमार त्रिपाठी को अधिशासी अभियंता का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। त्रिपाठी पीडब्ल्यूडी एनएच डिवीजन देहरादून में बतौर एक्सईएन कार्यरत हैं। एक्सईएन के नियुक्ति के साथ ही 2 सहायक अभियंता और 4 जूनियर इंजीनियरों की भी तैनाती की है। शासन ने पीआईयू में एक्सईएन समेत 13 पद सृजित किए हैं। पीआईयू का दफ्तर राजेंद्र नगर स्थित स्मार्ट सिटी दफ्तर परिसर में ही संचालित होगा। पीआईयू ने विधिवत रूप से काम संभाल लिया है। दीवाली की छुट्टी के बाद कार्य की गति में तेजी आने की उम्मीद है।
ये काम भी पड़े हैं अधूरे
- मॉडर्न दून लाइब्रेरी
- वाटर सप्लाई
- पल्टन बाजार फुटपाथ
- स्मार्ट पोल
- स्कूलों के नजदीक टेबिल टॉप
- बच्चों को खेलने को पार्क
- अंडर ग्राउंड बिजली को
मल्टी यूटिलिटी डक्ट
- पार्किंग ग्राउंड
- परेड ग्राउंड के चारों ओर कारपेट घास
- ड्रेनज और सीवरेज वर्क
कामों में हो रही देरी
दून स्मार्ट सिटी का काम 2018 में शुरू किया गया था। ब्रिज एंड रूफ कंपनी को स्मार्ट रोड का काम सौंपा गया था, लेकिन कंपनी ने 2022 तक भी काम शुरू नहीं किया। कई बार के नोटिस के बाद भी कंपनी एग्रीमेंट के मुताबिक काम नहीं कर पाई। आखिरी समय तक अफसर कंपनी बचाते रहे, लेकिन किरकिरी होने के बाद सरकार ने कंपनी को बाहर का रास्ता दिखाकर सरकारी विभाग को ही स्मार्ट रोड का जिम्मा सौंपा गया। जबकि शुरूआत से ही यह बात उठ रही थी सरकार ने स्मार्ट सिटी का काम सीधे कंपनी को सौंपने के सरकार के फैसले को सही नहीं ठहराया जा रहा था।
दून सिटी की स्मार्ट रोड के लिए गठित पीआईयू में अभियांताओं की नियुक्ति कर दी गई है। पीआईयू ने काम करना शुरू कर दिया है। नवंबर में स्मार्ट रोड के टेंडर जारी किए जाएंगे। स्मार्ट रोड के काम जल्द शुरू कर समय पर पूरे करने को हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
अयाज अहमद,
प्रमुख अभियंता, पीडब्ल्यूडी