देहरादून (ब्यूरो) सोमवार को दून में सुुबह से ही मौसम का मिजाज बदला दिखा। सुबह बारिश का दौर शुरू हुआ तो दोपहर बाद तक जारी रहा। गरज-चमक के साथ बीच-बीच में तेज बारिश का दौर भी दिखा। बारिश के कारण मौसम का पारा 12 डिग्री तक गिर गया। दून में 25 मिमी से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। दोपहर बाद मौसम ने फिर करवट ली और देर शाम दून में हल्की धूप के दर्शन हुई। दून में रविवार को अधिकतम तापमान 32.4 था, जबकि सोमवार को 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आज भी देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश व कहीं-कहीं ओलावृष्टि का पूर्वानुमान जारी किया है। दून में अगले कुछ दिन पारे में और गिरावट दर्ज की जा सकती है।
सड़कों की खोदाई फिर पड़ी भारी
दून में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क निर्माण, नाली, सीवर समेत विभिन्न विकास कार्य इन दिनों जारी हैैं। ऐसे में जगह-जगह खोदाई के कारण मिट्टी पसरी हुई है। बारिश के कारण सड़कों पर कीचड़ बहने लगा। जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
अब लगातार गिरेगा पारा
इस वर्ष मानसून की औपचारिक विदाई के कई दिन पूर्व से ही प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहा। इसके बाद अक्टूबर के पहले पखवाड़े में उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान सामान्य से अधिक बना रहा। जिससे दिन में गर्मी महसूस की गई। अब अक्टूबर का दूसरा पखवाड़ा शुरू होते ही मौसम करवट बदल रहा है और पारे में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम ङ्क्षसह के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है। जिससे तापमान में गिरावट आ रही है। चोटियच्ं पर अच्छी बर्फबारी हो रही है।
dehradun@inext.co.in