-एक दिन में दून में एवरेज 88 राउंड लगा रही है 108 इमरजेंसी सर्विस
-16 दिन में 1422 मरीजों को अस्पताल पहुंचा चुकी है 108 इमरजेंसी सर्विस
देहरादून,
कोरोना के बढ़ते केस के बीच सड़कों पर एम्बुलेंस की दौड़भाग भी दोगुनी हो गई है। 108 इमरजेंसी सर्विस की डिमांड भी बढ़ गई है। अप्रैल माह में 16 दिन में ही 108 एम्बुलेंस सर्विस दून में 1422 केस कर चुकी है। इनमें से 199 कोविड मरीज भी शामिल है। 108 इमरजेंसी सर्विस की 16 एम्बुलेंस इन दिनों दून में मरीजों को हॉस्पिटल तक पहुंचाने का काम कर रही है। 2 एम्बुलेंस को कोविड मरीजों के लिए डेडीकेटेड किया गया है। कोरोना मरीजों के लिए अलग से एम्बुलेंस लगाई जा रही है। जिनमें नॉर्मल मरीजों को नहीं ले जाया जा सकता है। मरीज को हॉस्पिटल पहुंचाने के बाद इन एम्बुलेंस को पूरी तरह से सेनेटाइज करना पड़ता है।
हर दिन एवरेज 88 राउंड लगा रही एक एम्बुलेंस
108 इमरजेंसी सर्विस कंपनी कैंप से मिली जानकारी के अनुसार 108 इमरजेंसी सर्विस ने 16 दिन में 1422 केस लिए हैं, जिनको हॉस्पिटल तक पहुंचाया गया है। 16 एम्बुलेंस सामान्य मरीजों के लिए रिजर्व रखी गई है। इस तरह से हर दिन 108 एम्बुलेंस 88 राउंड लगा रही है। जबकि एक एम्बुलेंस हर दिन कम से कम 5 फेरे लगा रही है। मार्च में एम्बुलेंस की आवश्यकता की बात करें तो मार्च माह में 108 एम्बुलेंस ने 1633 मरीजों को हॉस्पिटल तक पहुंचाया। जबकि 16 दिन में 870 केस लिए थे। मार्च में 108 की एक एम्बुलेंस एवरेज 3 फेरे लगाती थी।
12 एम्बुलेंस फिर से देगी सर्विस
दून को जल्द ही 12 अतिरिक्त एम्बुलेंस की सर्विस भी मिलने जा रही है। शुरुआत में सर्विस देने के बाद 12 एम्बुलेंस को कुंभ ड्यूटी में लगाया गया है। जो कि इस माह के अंत तक दून में वापस लौट आएंगे। हालांकि इमरजेंसी सर्विस द्वारा पुरानी एम्बुलेंस को भी बैकअप में रखा गया है। लेकिन नई एम्बुलेंस में अतिरिक्त सुविधाएं होने की वजह से इन एम्बुलेंस का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। नई एम्बुलेंस के आने के बाद फिर से सेवाओं के संचालन और रिस्पांस टाइम में भी सुधार होने का दावा किया जा रहा है।
-16 दिन में 1422 केस
-16 एम्बुलेंस तैनात हैं दून में 108 इमरजेंसी सर्विस की
-2 एम्बुलेंस डेडीकेटेड है कोविड मरीजों को
-88 राउंड लगा रहे 108 एम्बुलेंस एक दिन में
-5 फेरे एक एम्बुलेंस लगा रही एक दिन में
-19 एम्बुलेंस है टोटल 108 इमरजेंसी सर्विस में
-1633 केस मार्च में 30 दिन में,
-870 केस अप्रैल के 16 दिन में
-3 फेरे मार्च में एक एम्बुलेंस का एवरेज फेरा
-12 एम्बुलेंस दून की कुंभ ड्यूटी में तैनात
एम्बुलेंस की डिमांड करने वालों को रिस्पॉन्स टाइम के अंदर ही एम्बुलेंस प्रोवाइड कराने की कोशिश की जा रही है। कोविड और नॉन कोविड मरीजों को अलग-अलग एम्बुलेंस भेजी जा रही है।
अनिल शर्मा, जीएम प्रोजेक्ट, कैंप