- दून के सबसे बड़े वाटर टूरिस्ट प्लेस के लिए रोड चौड़ीकरण का चल रहा काम
- 14.3 किमी में काटे जाने हैं करीब 2 हजार पेड़, 24 मीटर तक चौड़ी होगी रोड

देहरादून (ब्यूरो): यूकेलिप्टस के करीब 1000 पेड़ हटा दिए गए हैं, जबकि 500 से अधिक फलदार वृक्ष ट्रांसप्लांट किए गए हैं। अच्छी बात यह है कि यूकेलिप्टस को छोड़कर सभी फलदार वृक्षों को शहर के अंदर अलग-अलग जगहों पर ट्रांसप्लांट किया गया है। शेष 474 पेड़ों को भी जल्द शिफ्ट किया जाएगा। जोगीवाला चौक से रायपुर होते हुए सहस्रधारा रोड पैसिफिक गोल्फ रोड का करीब 14.3 किमी। रोड का विस्तारीकरण होना है। विस्तारीकरण के बाद रोड की चौड़ाई 7 मीटर से बढ़कर 16 से 24 मीटर हो जाएगी।

2050 पेड़ हटाए जाने हैं रोड से
रोड चौड़ीकरण की जद में सड़क किनारे खड़े तकरीबन 2000 पेड़ आ रहे हैं। इसमें से यूकेलिप्टस के करीब एक हजार पेड़ काट दिए गए हैं। जबकि सिल्वर ओक, कंजी और आम आदि फलदार प्रजाति के करीब 1050 को जड़ से उखाड़ कर दूसरी जगह पर ट्रांसप्लांट किए जाने की योजना है। इनमें से अब तक करीब 500 पेड़ शिफ्ट कर दिए गए हैं।

नेहरूग्राम में हटने हैं 21 अतिक्रमण
पीडब्ल्यूडी अस्थाई खंड ऋषिकेश की ओर से रोड को चौड़ा करने के लिए नेहरू ग्राम चौक के पास लगभग 21 अतिक्रमण चिन्हित किए गए हैं। ये अतिक्रमण जोगीवाला से नेहरूग्राम चौक वैष्णो माता मंदिर के बीच में हैं। सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ व्यापारी कोर्ट चले गए हैं।

24 मीटर तक चौड़ी होगी रोड
जोगीवाला से सहस्रधारा पैसिफिक गोल्फ तक रोड 16 से लेकर 24 मीटर तक चौड़ी होगी। वर्तमान में कई जगहों पर सात मीटर है, तो कहीं पर 18 और कहीं पर 24 मीटर भी चौड़ी है। फोरलेन बनने के बाद चौड़ाई न्यूनतम 16 मीटर हो जाएगी। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है कि जोगीवाला से लाडपुर चौक तक रोड वर्तमान में 7-8 मीटर चौड़ी है। लाडपुर से सहस्रधारा क्रॉसिंग और पैसिफिक गोल्फ तक 18 से 24 मीटर आरओडब्ल्यू के पास है। केवल जोगीवाला से नेहरूग्राम के बीच अतिक्रमण है। लाडपुर से 6 नंबर पुलिया तक केवल 10 मीटर रिजर्व फॉरेस्ट है। रोड के लिए जमीन अधिग्रहण करने की जरूरत नहीं है। जिन जगहों से पेड़ हट गए हैं वहां नाली और फुटपाथ का काम चल रहा है। रोड चौड़ीकरण का काम श्रीकृष्णा कंपनी के पास है।

बिजली लाइनें हो रही शिफ्ट
रोड से बिजली के साथ पानी की लाइन भी शिफ्ट होगी। जल संस्थान ने पाइपलाइन शिफ्टिंग के लिए 3 करोड़ रुपये का एस्टीमेट पीडब्ल्यूडी को दिया है, जबकि ऊर्जा निगम ने बिजली पोल शिफ्टिंग के लिए 1.95 करोड़ रुपये का एस्टीमेट बनाकर पीडब्ल्यूडी को भेजा है। ऊर्जा निगम ने कई जगह से बिजली पोल शिफ्ट कर दिए हैं।

ये फलदार पेड़ हो रहे शिफ्ट
प्रजाति संख्या
सिल्वर ओक 131
कंजी 108
आम 122
छतुन 282
लुकाट 61
गुलमोहर 19
सेमल 11
तुन 15
जर्कन 17
रीठा 68
जामुन 41

सहस्रधारा रोड विस्तारीकरण प्रोजेक्ट पर एक नजर
- 72 करोड़ में होगा रोड का चौड़ीकरण
- 14.3 किमी। रोड का होना है विस्तारीकरण
- 24 मीटर तक चौड़ी होगी रोड
- 2000 से अधिक पेड़ हटेंगे रोड से
- 1000 यूकेलिप्टस के पेड़ काट दिए
- 974 फलदार पेड़ होंगे ट्रांसप्लांट
- 500 के करीब फलदार पेड़ किए गए अब तक शिफ्ट

जोगीवाला-सहस्रधारा फोरलेन रोड का काम तेजी से चल रहा है। करीब 1000 फलदार पेड़ों का विभिन्न जगहों पर ट्रांसप्लांट किया जाना है, जिसमें लगभग 500 पेड़ शिफ्ट कर दिए गए हैं। जबकि यूकेलिप्टस के 1006 पेड़ों को हटाने का काम पूरा हो गया है। बिजली पोल शिफ्टिंग का काम चल रहा है। पानी की लाइन भी जल्द शिफ्ट होंगी।
सुदेश बिंजौला, एई, अस्थाई खंड, पीडब्ल्यूडी, ऋषिकेश
dehradun@inext.co.in