-दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के सोशल मीडिया पर किए सर्वे पोल में लोगों ने रखी बेबाकी से अपनी राय
-सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले समय में एडीबी से और भी ई-बसें दून में हो सकती हैं संचालित
देहरादून (ब्यूरो): जिसका सीधा असर बसों में सफर करने वाले पैसेंजर्स पर पड़ है। ऐसे में कई सवाल भी उठ रहे हैं। इसी को लेकर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट से सोशल मीडिया पर पोल करवाया। जिसमें लोगों ने बेबाकी से अपनी राय सामने रखी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों का कहना था, जो भी दोषी है, उन पर कार्रवाई सुनिश्चित हो। बसें आरामदायक व पोल्यूशन फ्री हैं। ऐसे में इनका यकीनन संचालन होना चाहिए।
30 परसेंट लोगों ने सरकार को बताया जिम्मेदार
डीजे आई नेक्स्ट की ओर से कराए गए सर्वे में करीब आठ दर्जन से ज्यादा लोगों ने प्रतिभाग किया। शत-प्रतिशत लोगों ने कहा कि जिन लोगों की ओर से ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। जिससे ऐसे घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके। शत-प्रतिशत लोगों का यह भी मानना था कि ई-बसें पोल्यूशन फ्री हैं, आरामदायक हैं। ऐसे में इन बसों का संचालन जरूरी है। इन घटनाओं 40 परसेंट लोगों ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट को जिम्मेदार और 30 परसेंट लोगों ने सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
ये किए गए थे सवाल
स्मार्ट सिटी की इलेक्ट्रिक बसों के चालक व परिचालकों के साथ आए दिन हमले हो रहे हैं। बसों का संचालन प्रभावित होने से इसका खामियाजा रोज सवारियां को उठाना पड़ रहा है।
ये गलत है---0
ये सही है---0
दोषियों पर कार्रवाई हो---100
इसी हाल में छोड़ दिया जाए--0
स्मार्ट सिटी की ई-बसें पोल्यूशन फ्री व एयर कंडीशन वाली मानी गई हैं। सवारियों के लिए आरामदायक भी बताई गई हैं। ऐसे में क्या राजधानी में इन बसों का संचालन होना चाहिए या नहीं।
बिल्कुल होना चाहिए--100
नहीं होना चाहिए--0
सुधार की जरूरत--0
इनमें से कुछ नहीं---0
स्मार्ट सिटी के बस चालक व परिचालकों के साथ हो रहे हमले को लेकर आप किसको जिम्मेदार मानते हैं।
सरकार ---30
स्मार्ट सिटी मैनेजमेंट--10
पब्लिक ट्रांसपोटर्स--40
आम लोग---20
राजधानी दून में स्मार्ट सिटी की बसों का संचालन आम लोगों के लिए जारी रहने चाहिए या नहीं।
जारी रहना चाहिए---80
नहीं होना चाहिए---0
सिटी बसों को बढ़ावा मिले--20
इनमें से कुछ नहीं---0
ई-बसों पर एक नजर
-21 फरवरी 2021 को हुई थी पहली बार दून में ई-बस की शुरुआत।
-पहली बार दून में आईएसबीटी से राजपुर के लिए चली थी 5 बसें।
-21 जून 2021 को 5 बसों की दूसरी खेप दून में उतारी गई।
-28 जुलाई 2022 को 5 बसें आईएसबीटी से एयरपोर्ट के लिए चली।
-8 सितंबर 2022 को 5 और ई-बसें सहस्रधारा रोड के लिए चली।
-8 दिसंबर 2022 को 10 नई बसों का किया उद्घाटन।
राजपुर-मालदेवता पर 109 सक्सेस रेशियो
पैसेंजर्स स्मार्ट सिटी की बसों को कितना पसंद कर रहे हैं। अंजादा लगाया जा सकता है कि राजपुर व मालदेवता रूट पर टारगेट के एगेंस्ट 109 सक्सेस रेशियो बताया गया है। हालांकि, एयरपोर्ट पर इलेक्ट्रिक बसों को खास रिस्पांस नहीं मिल पा रहा है। लेकिन, बाकी रूट्स पर दूनाइटस बसों को खूब पसंद कर रहे हैं।
एयरपोर्ट रूट्स पर होगा संशोधन
बताया गया है कि आईएसबीटी से एयरपोर्ट रूट पर चलने वाली ई-बसों के संचालन में स्मार्ट सिटी संशोधन कर रही है। अब तक एयरपोर्ट रूट्स पर एक्सप्रेस सेवा नाम दिया गया था। बीच में किसी पैसेंजर्स को पिकअप नहीं किया जाता था। लेकिन, अब इस रूट में से लोकल पैसेंजर्स को पिकअप करने की भी तैयारी है।
सहस्रधारा रूट पर होने वाले झगड़े से मिलेगी निजात
अक्सर सहस्रधारा रूट पर ई-बसों के चालक व परिचालकों के साथ होने वाले झगड़े को देखते हुए स्मार्ट सिटी प्रशासन अब सिटी बसों के साथ कॉर्डिनेशन करने की तैयारी कर रही है। इसमें जब सिटी बसों के संचालन का टाइम होगा, उस वक्त ई-बसें नहीं चलेंगी। सिटी बस यूनियन के साथ बसों की टाइमिंग को लेकर समन्वय स्थापित किया जा रहा है।
एडीबी से और ई-बसें उतारने की तैयारी
दून में ई-बसों को बेहतर रिजल्ट निकलने के बाद अब स्मार्ट सिटी एशियन डेवलेपमेंट बैंक के जरिए बाकी ई-बसों के संचालन की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। कब तक इस पर सहमति मिल सकती है, देखने वाली बात होगी।
dehradun@inext.co.in