कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। उत्तराखंड सरकार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए काम कर रही है। यहां के सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने कार्यकाल में 16 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी करने का मौका दे चुके हैं। इसके अलावा KSSSC यानी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और KPSC यानी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग आने वाले 3 महीनों में 5000 से ज्यादा रिक्त पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित करने वाला है।
इन पदों के लिए आवेदन शुरू
UKSSSC ने शुक्रवार को बताया कि अलग-अलग डिपार्टमेंट्स में समूह ग के 751 पदों के लिए 11 अक्टूबर से ऑनलाइन एप्लीकेशन शुरू कर दिए जाएंगे।
इसके साथ ही ऑनलाइन एप्लाई करने की लास्ट डेट 1 नवंबर 2024 है। ऑनलाइन एप्लीकेशन में मोडिफिकेशन करने की डेट 5-8 नवंबर 2024 रखी गई है। रिटेन एग्जाम की डेट 19 जनवरी 2025 है। हालांकि इसमे चेंजेस हो सकते हैं।
कैसे करें अप्लाई
UKSSSC के सचिव एसएस रावत ने कहा कि आयोग की वेबसाइट पर एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट पहले पूरे फॉर्मेट को अच्छे से देख लें। इसके बाद ही अप्लाई करें। आपको बता दें कि इन सीट्स पर अप्लाई करने के लिए एज लिमिट 18-42 साल रखी गई है। पूरी जानकारी के लिए आप आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर भी विजिट कर सकते हैं। इसके साथ ही सचिव का कहना है कि खाली पदों की संख्या कम या ज्यादा भी की जा सकती है।
इन पदों पर होगी भर्ती
- कनिष्ठ सहायक, (विभिन्न विभाग)- 465
- मेट, सिंचाई विभाग- 268
- कार्य पर्यवेक्षक सिंचाई विभाग- 06
- स्वागती, राज्य संपत्ति विभाग- 05
- डाटा एंट्री आपरेटर- 03
- कम्प्यूटर सहायक/ सह स्वागती, राज्यपाल सचिवालय-03
- आवास निरीक्षक, राज्य संपत्ति विभाग- 01
इसके साथ ही किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप आयोग के इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं-
1. टोल फ्री नंबर : 9520991172
2. व्हाट्सऐप : 9520991174
National News inextlive from India News Desk