गोपेश्वर (पीटीआई)। Uttarakhand: मानसून की वजह से उत्तराखंड में पहाड़ों के हालात गंभीर हैं। यहां पर पिछले कुछ दिनों से हैवी लैंडस्लाइट की घटनाएं सामने आ रही हैं। पीपलकोटी और जोशीमठ के बीच पातालगंगा के पास भारी लैंडस्लाइड के कारण बुधवार को बद्रीनाथ नेशनल हाइवे एक बार फिर ब्लाक हो गया। लैंडस्लाइड के कारण मलबे का एक बड़ा गुबार उठा, जिससे चारों तरफ धूल ही धूल दिख रही थी। डिस्टिक डिजास्टर मैनेजमेंट ऑफिस ने बताया कि बुधवार को सुबह करीब 11:15 बजे पातालगंगा में पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा बिना किसी बारिश के खिसक गया।


लैंडस्लाइड से पूरी अलकनंदा और पाताल गंगा घाटी थर्राइ
यह नेशनल हाइवे के किनारे एक सुरंग के मुहाने पर गिरा, जिससे सुरंग को नुकसान पहुंचा, क्योंकि यह अपने साथ लाखों टन मिट्टी, पत्थर और बड़े-बड़े पत्थर ले गया। बद्रीनाथ नेशनल हाइवे पिछले कुछ दिनों से लैंडस्लाइड के मलबे के कारण ब्लाक है। इस सुरंग का निर्माण कुछ साल पहले इलाके में लगातार हो रहे लैंडस्लाइड को देखते हुए किया गया था। लैंडस्लाइड इतना भयानक था कि पूरी अलकनंदा और पाताल गंगा घाटी कुछ सेकंड के लिए कांप उठी, ऐसा अलकनंदा नदी के दूसरी तरफ सुरंग के ठीक सामने स्थित लांजी गांव के विक्रम सिंह ने बताया।

National News inextlive from India News Desk