कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के कुपाई गांव के पास सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां रानीखेत की ओर जा रही एक बस के 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार इस हादसे में अब तक करीब 20 लोगों की मौत हो गयी है और कई लोग घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम और पुलिस कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस और प्रशासन ने इलाके में बचाव कार्य तेज कर दिया है। रामनगर और अल्मोड़ा से घटनास्थल पर एंबुलेंस भेजी गई हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे। बताया जाता है कि कुपाई गांव के पास पहुंचते ही ड्राइवर ने बस पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे बस गहरी खाई में गिर गई।
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami spoke to Secretary Disaster Management, Commissioner Kumaon Division and DM Almora over the phone on the bus accident in Almora and got information about the incident and gave instructions to speed up the rescue and relief work. Along with SDRF,… pic.twitter.com/QedwUh3vOD
— ANI (@ANI) November 4, 2024
सीएम धामी ने घटना पर दुख व्यक्त किया
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। सीएम धामी ने कहा कि बचाव अभियान में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। सीएम धामी ने एक्स पर पोस्ट किया, अल्मोड़ा जिले के मरचूला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। जिला प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चलाने के निर्देश दिए गए हैं। दुर्घटना स्थल पर स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें घायलों को निकालने और उन्हें उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने के लिए तेजी से काम कर रही हैं। आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
National News inextlive from India News Desk