वाराणसी (ब्यूरो)पूर्वांचल व बिहार के पड़ोसी जिलों के बीच मेडिकल हब के रूप में पहचान बना चुके बनारस में अब यूथ योग व आयुर्वेद में अपना कॅरियर तलाश रहे हैंयंगस्टर्स का एक वर्ग जहां एलोपैथी के क्षेत्र में संभावनाएं तलाश रहा हैवहीं, एक ऐसा वर्ग भी है जो वैकल्पिक चिकित्सा के क्षेत्र में कुछ करना चाहता हैयोग, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा सहित अन्य वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों की ओर युवाओं का रुझान तेजी से बढ़ा हैकोरोना काल के बाद इन क्षेत्रों में करियर में तो बूम आया ही है, साथ ही आमजन का रुझान भी इस चिकित्सा पद्धति की ओर बढ़ा हैयहां के आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज और चिकित्सालयों में इलाज कराने वाले पेशेंट की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है

पहचान के साथ दूसरी का भी ध्यान

स्वयं की पहचान बनाने के साथ साथ दूसरों की सेहत का भी ध्यान रखा जा सकेइसके लिए युवा योग और आयुर्वेद चिकित्सा की ओर रुख कर रहे हैंबीते चार वर्षों में इस क्षेत्र को अपनाने वालों की संख्या में दोगुना इजाफा हुआ हैयुवा अब योग, प्राकृतिक चिकित्सा, एक्यूप्रेशर, सुजोक थेरेपी आदि को काफी इम्पॉर्टेंस दे रहे हैं

वैकल्पिक चिकित्सा में बढ़ा रूझान

आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक डॉअजय गुप्ता बताते हैं कि वर्तमान में वैकल्पिक चिकित्सा के क्षेत्र में यंगस्टर्स का रुझान तेजी से बढ़ा हैआयुर्वेदिक-प्राकृतिक उपचार में लोगों की बढ़ती दिलचस्पी के कारण आयुर्वेदिक चिकित्सकों की मांग भी बढ़ रही हैमाना जा रहा है कि आने वाले वर्षों में इस सेक्टर में रोजगार की संभावनाएं और ज्यादा बढ़ेंगी

कोरोना ने बढ़ाया महत्व

आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज-बीएचयू के डीन प्रोपीके गोस्वामी ने बताया, वर्तमान में यहां यूजी और पीजी को मिलाकर करीब 500 छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैंइसके अलावा 150 से ज्यादा पीएचडी के हैं, जो रिसर्च भी कर रहे हैंएडमिशन लेने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही हैजिसे एडमिशन नहीं मिल पाता वो अन्य कॉलेजेस या फिर प्राइवेट में चले जाते हैंप्राकृतिक चिकित्सा को करियर के रूप में इसलिए अपनाया जा रहा है, क्योंकि इसमें अब रोजगार के शानदार अवसर बन रहे हैंमार्डन मेडिसिन वाले भी आयुर्वेद सेक्सन खोलने लग गए हैंएक्सपोजर बढऩे से चिकित्सक और योगाचार्यों की डिमांड बढ़ गई है

ग्लोबल स्तर पर डिमांड

आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज की चिकित्साधिकारी योग डॉउमा सिंह बताती हैं कि योग का महत्व अब सिर्फ भारत में नहीं ग्लोबल स्तर पर बढ़ा हैकोरोना संक्रमण काल के बाद इस इस दिशा में क्रांति आ गई हैअब लोग केवल अपनी सेहत के लिए ही योग नहीं अपना रहे, बल्कि दूसरों की चिकित्सा के लिए भी अपना रहे हैंइसके लिए वे बाकायदा कोर्स कर रहे हैंवर्तमान में यदि किसी भी मान्य व अच्छे संस्थान से इसका प्रशिक्षण ले लिया जाए तो 25 हजार से 80 हजार रुपये प्रतिमाह तक भी कमाया जा सकता है.

बीएचयू के आयुर्वेेद मेडिकल कॉलेज में

- यूजी में दिल्ली, ओडिसा, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, बिहार

- पीजी में केलर कश्मीर, पंजाब आदि प्रदेशों से भी बच्चे पढऩे के लिए आ रहे हैं

- 650 के करीब स्टूडेंट हैं यूजी पीजी और पीएचडी के बीएचयू आयुर्वेद में

- 420 के करीब स्टूडेंट्स हैं बीएमएस के, एमडी के राजकीय आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में

ये है खास

माह के सर्टिफिकेट कोर्स से लेकर पीएचडी तक कर रहे युवा

20 हजार रुपए से 80 हजार रुपए तक हो रही मासिक आय

22 से 35 वर्ष के युवाओं की संख्या ज्यादा है वैकल्पिक चिकित्सा के कोर्स करने वालों में

12वीं के बाद कोर्स के लिए आ रहे ज्यादातर आवेदन

पांच वर्षों में दोगुना हुई कोर्स करने वालों की संख्या

64, हजार रूपए शुरुआती सैलरी है आयुर्वेद डॉक्टर बनने पर