वाराणसी (ब्यूरो)। बाइकथॉन यूथ की पहली पसंद बन चुकी है। बाइकथान सीजन-15 का आयोजन भले ही 17 सितंबर रविवार को है, लेकिन अभी से साइक्लिंग के लिए यूथ तैयार हैं। इसके लिए वह परडे इन्क्वायरी भी कर रहे हैं। साइक्लिंग ऐसी चीज है जिससे बॉडी तो फीट रहती ही है। साथ ही एक स्थान से दूसरे स्थान तक बिना फ्यूल के पहुंचने में मदद मिलती है। जाम अगर लगा रहता है तो कहीं से निकल सकते हंै, तो ऐसी है साइकिल। फिटनेस और पर्यावरण दोनों को सुरक्षित रखता है। यही वजह है कि आज भी कई यूथ साइक्लिंग करते हैं.
बढ़ती जा रही संख्या
जैसे-जैसे बाइकथॉन का समय नजदीक आ रहा है वैसे इसमें शामिल होने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। बाइकथॉन में शामिल होने के बाद फोन हो या फिर मोबाइल से प्रतिदिन लोग इन्क्वायरी कर रहे है। बाइकथान सिटी के लिए सबसे बड़ा इवेंट बनकर उभरा है यही वजह है कि यूथ को इसका बेसब्री से इंतजार रहता है। विशेश्वरगंज के रहने वाले अनिल का कहना है कि साइक्लिंग सेहत के साथ जाम से निकलने के लिए सबसे अच्छा साधन है।
साइकिल सबसे अच्छा व्हीकल
सिटी में जिस प्रकार से जाम लगा रहता है इसके लिए साइकिल सबसे अच्छा व्हीकल है। फ्यूल भी बचता है और समय से घर भी पहुंच जाते हंैं। राहुल का कहना है कि साइकिल कहीं आने-जाने का एक सुलभ और इकोफ्रेंडली विकल्प है। इसकी मदद से आप एक स्थान से दूसरे स्थान तक बिना किसी फ्यूल का यूज किए आसानी से पहुंच सकते हैं। ऐसे में आपकी फिटनेस और पर्यावरण दोनों ही सुरक्षित रहते हैं.
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट का बाइकथॉन सबसे अच्छा इवेंट है। इसमें सभी वर्ग के लोग शामिल होते हैं। साइक्लिंग तो सभी को करना चाहिए। इससे फायदा होता है.
दीपक बजाज, चेयरमैन, जयपुरिया स्कूल
बाइकथॉन शहर का सबसे अच्छा इवेंट है। इसमें सभी को शामिल होना चाहिए। साइक्लिंग न सिर्फ बॉडी का फिटनेस बरकरार रखता है बल्कि जाम से निकलने में सहायक होता है.
प्रतीक गुप्ता, अध्यक्ष, विशेश्वरगंज भैरोनाथ व्यापार मंडल
स्टूडेंटस की पहली पसंद बन गई है बाइकथॉन। इसमें शामिल होने के लिए बहुत सारे छात्र अभी से तैयारी कर रहे हैं। कई तो फार्म लाकर भरना शुरू कर दिए हंै। इस तरह के इवेंट होना चाहिए.
प्रवीश कुमार सिंह, प्रिसिंपल, हैप्पी मॉडल स्कूल
साइक्लिंग से न सिर्फ सेहत दुरुस्त रहता है बल्कि आसानी से कहीं से भी आ और जा सकते हैं। जाम से निकलने में साइकिल सबसे सहायक होती है.
परमतोष विश्वकर्मा, प्रेसीडेंट, दक्ष एकेडमी