वाराणसी (ब्यूरो)जी-20 के तहत कश्मीर के बाद वाई-20 की बैठक वाराणसी में होगी। 17 से 19 अगस्त तक चलने वाले यूथ कानक्लेव में दुनिया के जाने-माने 570 युवा लीडर और एक्सपट्र्स भाग लेंगेइसके अलावा पहले दिन ये सभी यूथ बीएचयू का विजिट करेंगेसुपर कम्प्यूटिंग सेंटर से रूबरू भी होंगेरूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में यूथ लीटर की मौजूदगी में जॉब क्रिएशन और भविष्य में किस तरह के जॉब होंगे, इस पर मंथन होगासाथ ही अनुभवी उद्यमी भी इस पर अपनी राय देंगेआईआईटी बीएचयू की ओर से स्कूल और कालेज के कोर्स में एआई को शामिल करने पर मंथन होगायूथ कानक्लेव में वाई-20 ड्राफ कम्यूनकै पर विस्तृत चर्चा होगी.

यूथ इंगेजमेंट को बढ़ावा

वाई-20 समिट का मुख्य उद्देश्य विश्वस्तर पर यूथ इंगेजमेंट को बढ़ावा देना हैइस मंच से जी-20 देशों के यूथ सहित भारत द्वारा आमंत्रित गेस्ट कंट्री के यूथ भी अपने विचारों और अनुभवों को साझा कर सकेंगेऐसे कार्यक्रमों के योजना से यूथ जनरेशन में लीडरशिप का विकास होगा, जो उन्हें आगे चलकर अपने देश या किसी बड़े संगठन के नेतृत्व के लिए तैयार करेंगे.

सारनाथ का भ्रमण करेगा डेलीगेट्स

यूथ कानक्लेव में शामिल होने वाला डेलीगेट्स 16 अगस्त को वाराणसी आएगासबसे पहले बाबतपुर एयरपोर्ट पर स्वागत होगाइसके बाद होटल ताज तक रास्ते में जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अतिथियों का वेलकम किया जाएगास्थानीय ओडीओपी से संबंधित गिफ्ट तथा मोमेंटो भी दिया जाएगापहले दिन बीएचयू में होने वाले प्रोग्राम में भाग लेने के बाद डेलीगेट्स सारनाथ का विजिट करेगासारनाथ म्युजियम और लाइट एंड साउंड शो भी आनंद लेगा.

17 अगस्त : पहला दिन

नदेसर स्थित होटल ताज में ब्रेकफास्ट के बाद डेलीगेट्स सुबह 9 से 9.30 बजे तक बीएचयू का भ्रमण करेंगेइसके बाद बीएचयू सुपर कम्युटिंग सेंटर देखने जाएंगे

-सुबह 11 बजे बीएचयू की ओर से सेशन और प्रस्तुतिकरण शुरू होगा। 12.30 बजे आईआईटी बीएचयू बैंड की शानदार प्रस्तुति होगीबीएचयू में लंच के बाद डेलीगेट्स सारनाथ भ्रमण के लिए निकल जाएगा.

18 अगस्त : दूसरा दिन

सुबह 6 से 7 बजे तक योगा सेशन चलेगाइसके बाद ब्रेकफास्ट और इनॉगरल सेशन होगा

-सुबह 10.30 से 11.45 बजे तक सेशन चलेगाजिसका विषय द फ्यूचर ऑफ वर्क एंड जॉब क्रिएशन होगाइसमें मुख्य वक्ता मुंबई आईआईटी डाकवि आर्या होंगेइसके बाद 11.50 बजे से दोपहर एक बजे तक दूसरा सेशन चलेगा, जिसका विषय मेंटोरिंग एंटरपेन्योनर एंड वर्क ऑफ फ्यूचर होगाटीआईई की ओर से आयोजित किया जाएगा

-दोपहर 1 से 2 बजे तक लंच करेंगे मेहमान

-दोपहर 2 से 3.15 बजे तक 20 देशों के यूथ की मौजूदगी में एआई इन स्कूल एंड कॉलेज करिकुलम पर सेशन होगा

-शाम 4.45 बजे से 7 बजे तक वाई-20 ड्राफ कम्यूनकै पर विस्तृत चर्चा होगी.

19 अगस्त : तीसरा दिन

सुबह 6 से 7 बजे तक योगा सेशन चलेगाइसके बाद ब्रेकफास्ट होगा.

सुबह 9 से शाम 4.30 बजे तक वाई-20 ड्राफ कम्यूनकै पर विस्तृत चर्चा होगी.