वाराणसी (ब्यूरो)26 जनवरी यानी आज के दिन भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा हैआज इसकी रौनक भारत के कोने-कोने में दिखेगीसभी इसे एक पर्व के रूप में मनाएंगेवहीं शहर में जगह जगह ध्वजारोहण भी किए जाएंगेस्कूल कॉलेज में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगायुवाओं में भी बहुत उत्साह देखने को मिल रहा हैयुवाओं ने भी गणतंत्र दिवस के महत्व को बताते हुए कहा कि 26 जनवरी का दिन सिर्फ छुट्टïी तक सीमित नहीं हैआज के दिन के महत्व को लोगों को समझना चाहिए.

युवाओं ने बताया महत्व

गणतंत्र दिवस के मौके पर युवाओं में भी खूब उत्साह देखने को मिलाउनसे जब दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने आज के दिन के महत्व के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि आज के दिन ही हमारा संविधान लागू हुआ थायह हम सभी भारतीयों के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन हैवहीं कुछ युवाओं का यह भी कहना था कि आज के दिन मिली छुट्टïी को वह घूमने लिए यूज नहीं करते हैं बल्कि स्कूल-कॉलेज में हो रहे कार्यक्रमों में शामिल होते हैं और सभी के साथ मिलकर नेशनल ऐन्थम करते हैैंवहीं कुछ लोगों को आज के दिन के बारे में पता तक नहीं हैइसलिए सभी को ज्यादा से ज्यादा अपने सोशल मीडिया से 26 जनवरी के बारे में जानकारी देनी चाहिए, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसके बारे में पता चल सके.

हम हर साल 26 जनवरी का दिन गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैंयह हमारे लिए एक स्वर्णिम दिन हैैयह दिन बहुत से फ्रीडम फाइटर के योगदान से हम देख पा रहे हैं.

वंशिका

आज का दिन हम सभी भारतियों के लिए राष्ट्रीय पर्व हैहम सभी इसे धूमधाम से मनाएंगेवहीं आज के दिन के बारे में सभी को जानकारी होनी चाहिए.

रजत

कुछ लोगों के लिए यह दिन छुट्टïी तक ही सीमित हैआज के दिन वह घूमते फिरते हैं पर हमें इसके साथ ही इस दिन के महत्व को भी समझना चाहिए.

पुलकित

हम सभी 26 जनवरी के दिन को खूूूब धूमधाम से मनाएंगेयह हम सभी के लिए पर्व से कम नहीं है और यह एक गर्व का दिन भी हैै.

हर्षित

गणतंत्र दिवस के बारे में हमें सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देनी चाहिए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस दिन के महत्व को जानें.

जीविका

नेशनल ऐन्थम के लिए कॉलेज जाएंगे और ज्यादा से ज्यादा इस दिन के बारे में जानकारी वहां से प्राप्त करेंगेवहीं यह दिन हमारे लिए एक राष्ट्रीय पर्व हैैं.

कशिश