वाराणसी (ब्यूरो)दुनिया की सांस्कृतिक राजधानी काशी में विश्वनाथ धाम से शुरू होकर गंगा घाट, स्कूल-कालेज, पार्क, कालोनी व सरकारी कार्यालयों में योग दिवस मनाया गयातन-मन-प्राण को साधने के लिए शहर से लेकर गांव तक विभिन्न स्थानों पर 6,70,000 लोगों ने योगाभ्यास कियासभी सार्वजनिक स्थलों, क्रीड़ा मैदानों, सभागारों, सरकारी व निजी संगठनों के कार्यालयों से लेकर सभी आठ विकास खंडों व 694 ग्राम पंचायतों में आयोजन किए गएमुख्य कार्यक्रम श्रीकाशी विश्वनाथ धाम परिसर में हुआमुख्य अतिथि आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र ÓदयालुÓ, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, मेयर अशोक तिवारी, विधायक टी राम, कमिश्नर कौशल राज शर्मा, डीएम एस राजङ्क्षलगम, सीडीओ हिमांशु नागपाल समेत 1164 लोगों ने योगाभ्यास कियाइसमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग महिला-पुरुष शामिल थे.

दीप प्रज्जवलित किया

दीप प्रज्वलित कर योगाभ्यास का शुभारंभ करते हुए राज्यमंत्री दयालु ने पीएम का संदेश पढ़ाकहा, हमारे योग और आयुर्वेद जैसे धरोहरें विश्व कल्याण का मार्ग प्रशस्त कर रहीं हैंयोग एक ऐसी प्रवृत्ति है, जिसका इतिहास हजारों वर्ष पुराना है, यह हमारे आत्मिक शांति के सर्वोत्तम साधनों में से एक हैमुख्य योग प्रशिक्षक मनीष कुमार पांडेय, डाधनंजय मिश्रा, श्रेया ङ्क्षसह एंकर, डामोनिका मोहीनानी ने योगाभ्यास करायासंचालन विश्व आयुर्वेद परिषद के राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख डाकेके द्विवेदी ने कियाक्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डाभावना द्विवेदी ने धन्यवाद ज्ञापित किया

विविध संगठनों की योगमुद्रा

गंगा के 30 घाटों पर अनेक संगठनों के 8321 लोगों ने योगाभ्यास कियामहात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के तत्वावधान में अस्सी से नमो घाट तक बोट पर योग का आयोजन हुआ तो चौकीघाट (केदारघाट) पर चैतन्य योग सेवा संस्था व उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में, मारवाड़ी युवा मंच गंगा शाखा द्वारा कर्नाटक स्टेट घाट, 7 डेज फाउंडेशन के सौजन्य से प्रभु घाट लोगों ने योगाभ्यास कियाचेतङ्क्षसह घाट पर इनरव्हील, सैंको व भारत विकास परिषद के तत्वावधान में हुए आयोजन में आर्ट आफ लिङ्क्षवग के प्रशिक्षकों ने योगाभ्यास कराया

विभागों में आयोजन

विकास भवन, कलेक्ट्रेट, रिजर्व पुलिस लाइन, पीएसी व सीआरपीएफ छावनी, भारतीय खाद्य निगम अन्नागार, जिला व केंद्रीय कारागार, कैंट प्रधान डाकघर परिसर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय समेत सभी सरकारी विभागों के कार्यालयों में योग के आयोजन हुएवाराणसी रेल मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों, कार्यालयों में अधिकारियों, कर्मचारियों ने योग कियालहरतारा स्थित अधिकारी क्लब में रेल मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पांडेय के नेतृत्व में एडीआरएम राहुल श्रीवास्तव, डानीरज कुमार आदि अधिकारियों एवं उनके परिजनों ने योगाभ्यास कियाकैंट रेलवे स्टेशन पर डायरेक्टर गौरव दीक्षित के नेतृत्व में रेलकर्मियों ने योगाभ्यास कियापुलिस लाइन में पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन की मौजूदगी में आला अधिकारियों के साथ पुलिसकर्मियों ने प्रणायाम किया.

शिक्षण संस्थानों में योग

काशी ङ्क्षहदू विश्वविद्यालय, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय व महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, तिब्बती संस्थान के विभिन्न संकायों व परिसरों के अतिरिक्त जागरण पब्लिक स्कूल दरेखू, सनबीम शिक्षण समूह के विद्यालयों, योगााभ्यास व ध्यान केंद्र गोङ्क्षवदपुरी कालोनी सिकरौल, कन्या कुमारी विद्या मंदिर इंटर कालेज लक्ष्मीकुंड, सनातन धर्म इंटर कालेज नई सड़क, शास्त्रार्थ महाविद्यालय दशाश्वमेध घाट, विश्वकर्मा मार्शल आर्ट, श्री अग्रसेन कन्या पीजी कालेज परमानंदर्पु, वसंत कन्या महाविद्यालय कमच्छा, वसंत महिला महाविद्यालय राजघाट, डीएवी पीजी कालेज, स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल, गोपी राधा बालिका इंटर कालेज रवींद्रपुरी, हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भी योग आयोजन हुए.