वाराणसी (ब्यूरो)। वाराणसी में मौसम का मिजाज बुधवार सुबह बिगड़ गया। सुबह 9 बजे से तेज हवाएं चलीं और और करीब 10.30 बजे जोरदार बारिश होने लगी। जगह-जगह कीचड़ और गड्ढों में पानी भरने से लोगों का आवागमन प्रभावित हुआ। तेज बारिश के चलते दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
9 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चली हवा
बुधवार को वाराणसी का मौसम सुहाना हो गया। बारिश बंद होते ही लोग अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ घाट किनारे मौज मस्ती करते हुए दिखे। लोगों ने खूब सेल्फी भी ली और मौसम का आंनद उठाया। मंगलवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं, बुधवार को दिन का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। साथ ही हवा 9 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चली।
आज इन जिलों में यलो अलर्ट
आज वाराणसी समेत बलिया, गाजीपुर, मऊ,आजमगढ़, जौनपुर, भदोही, मीरजापुर, सोनभद्र और चंदौली जिले में बारिश होने का अनुमान लगाया गया था। मौसम विभाग के अनुसार यहां पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। साथ में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवा और आंधी की भी संभावना है।