वाराणसी (ब्यूरो)काशी का नाम एक बार फिर पूरे देश में छा गयाप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के योजनाओं को समय से पूरा करने पर शहरी एवं आवासन कार्य मंत्रालय, भारत सरकार ने इंदौर में आयोजित इंडिया स्मार्ट सिटीज़ कांक्लेव 2023 में वाराणसी स्मार्ट सिटी को नॉर्थ जोन का बेस्ट स्मार्ट सिटी का अवार्ड से सम्मानित कियायह अवार्ड राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने नगर आयुक्त सिपू गिरि को प्रदान कियानॉर्थ जोन के आगरा, लखनऊ, देहरादून, श्रीनगर, शिमला समेत 30 बड़े शहरों में वाराणसी को पहली रैंकिंग मिलने पर यहां की जनता काफी गदगद है.

समय से परियोजनाओं को पूरा करने पर मिला अवॉर्ड

यह अवॉर्ड प्रधानमंत्री नरेन्द्र की योजनाओं को समय से पूरा करने पर दिया गयाइसमें परियोजनाओं के ससमय क्रियांवन, वित्तीय सतता, सक्सेज़ स्टोरी, परियोजनाओं की उपयोगिता, कुशल जनसभागिता एवं फ़ीडबैक प्रणाली के आधार पर चयनित कर सम्मान से नवाजा गयावाराणसी स्मार्ट सिटी में 2018 से लगभग 1017.69 करोड़ की योजना स्वीकार हुई थी, जिसका काम लगभग पूरा हो चुका हैवहीं, करीब 329 करोड़ रुपए के 3 प्रोजेक्ट्स का काम प्रोग्रेस पर हैइसके मार्च 2024 तक पूरा किया जाएगा

गलियों के विकास को दिखाया

इंदौर में आयोजित एग्जीबिशन में काशी मॉडल छाया रहारुद्राक्ष इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, मछोदरी मॉडल स्कूल की गलियों का अत्याधुनिक तरीके से विकास, इंटीग्रेटेड सिटी कमांड सेंटर और कॉलोनी के पार्कों का भी 360 डिग्री वर्चुअल रियलिटी टूर कराया गयाबेनियाबाग और श्रीकाशी विश्वनाथ सहित पुरातन गलियों के विकास को भी दिखाया गयाब्रांड बनारस की विकास यात्रा को देखने के लिए वाराणसी स्मार्ट सिटी के स्टाल पर दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी रही.

स्क्रीन पर भी काशी का जलवा

नगर आयुक्त ने बताया कि इंदौर में स्मार्ट सिटी पर आधारित एक एग्जीबिशन का आयोजन किया गयाप्रदर्शनी में काशी के विकास मॉडल को बड़ी बारीकी और बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया गया थाइस एग्जीबिशन में वाराणसी शहर में इंस्टॉल सुरक्षा कवच के बारे में डिटेल से जानकारियां दी गईंमॉडल में वाराणसी के एडवांस सर्विलांस कैमरों को भी रखा गया थानगर आयुक्त ने बताया कि वाराणसी का अलौकिक एवं आध्यात्मिक रूप के साथ यह आधुनिक संगम काशी के विकास को बुलंदियों पर ले जा रहा हैभविष्य में भी वाराणसी स्मार्ट सिटी के तहत शहर के चहुंमुखी विकास के लिए स्मार्ट सिटी तत्पर है.

स्वच्छता रैकिंग में सुधार

काशी में स्वच्छता का ग्राफ काफी बढ़ गया हैजगह-जगह गली, मुहल्लों में साफ-सफाई के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी हैकहीं भी गंदगी दिखती है, इसकी जानकारी तुरंत जनता द्वारा दी जाती हैशहर को काफी स्मार्ट बना दिया गया हैप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शहर में कई परियोजनाएं चल रही हैइनमें से कई परियोजनाओं को समय से पूर्ण कर लिया है

ऐसे शहर पहुंचा टॉप पर

सक्सेज स्टोरी, प्रोजेक्ट की उपयोगिता, बेहतर पब्लिक पार्टिसिपेशन, फीडबैक सिस्टम, प्रोजेक्ट के टाइमली एग्जीक्यूशन, फाइनेंशियल सस्टनेबिलिटी