काशी के ऋणहरेश्वर महादेव मिटा रहे हैं जिंदगी से लोन का जंजाल
यूं तो पूरी दुनिया में हर देश, हर शहर में दुखों का अंबार दिख जाता है, लेकिन बनारस शहर के लोगों को किसी तरह का कोई दुख इसलिए नहीं सताता क्योंकि बाबा विश्वनाथ के इस शहर में हर दुख का इलाज है। सब जानते हैं कि इंसान की जिंदगी के तमाम दुख दर्द में से एक है कर्ज का दर्द। कई बार लाइफ में आने वाले उतार चढ़ाव के चलते और कई बार अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए इंसान को लोन लेना पड़ता है। आजकल तो घर की ज्यादातर बड़ी जरूरतें EMI के दम पर ही पूरी होती हैं। लोन लेना तो आसान है लेकिन इसकी अदायगी न हो पाना बहुत सारे लोगों के लिए दुख का कारण बन जाता है। शिव की नगरी बनारस में भगवान शंकर ऋणहरेश्वर या ऋण मुक्तेश्वर महोदव के रूप में खुद विराजमान होकर लोगों की जिंदगी कर्ज या लोन के कष्ट से मुक्त कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- चाहिए कामकाजी और खूबसूरत पत्नी, तो सतीश्वर महादेव के दरबार में लगाओ अर्जी
बाबा के दर्शन करिए और आराम से चुकाइए ब्याज सहित कर्ज
बनारस में एक एरिया है बिसेसरगंज (विशेश्वरगंज)। पूर्वांचल की सबसे बड़ी मंडी। इसी में एक मोहल्ला है मध्यमेश्वर। आप इसे महामृत्युंजय रोड के रूप में भी समझ सकते हैं। इसी रोड पर मुश्किल से पच्चीस कदम पर मैदागिन पेट्रोल पम्प की ओर जाने वाले नुक्कड़ पर विराजते हैं ऋणहरेश्वर महादेव या ऋण मुक्तेश्वर महादेव। कहते हैं कि इन महादेव के दर्शन मात्र से आप जिंदगी के तमाम तरह के ऋण से मुक्ति पा सकते हैं। कई सौ वर्ष प्राचीन इस मंदिर में बाबा ऋण मुक्तेश्वर महादेव स्वयंभू रूप से स्थापित हैं। मुख्य मार्ग से थोड़ा नीचे उतर कर होने के कारण मंदिर में स्थित शिवलिंग बाहर से दिखता नहीं है, इसलिए बाबा ऋण मुक्तेश्वर महादेव के प्रताप के बारे में लोग कम जानते हैं। कर्ज चाहे कैसा भी है सरकारी, साहूकारी या पारिवारिक, बस आप बाबा की शरण में आइए और फिर देखिए अपनी जिंदगी में आने वाला बदलाव। बाबा ऋण मुक्तेश्वर महादेव की कृपा से ऐसा कुछ रास्ता निकल आता है कि आप अपने दम पर सारे कर्ज ब्याज सहित चुका देते हैं।
यह भी पढ़ें- मिलिए दुनिया के सबसे खुशहाल शख्स से पिछले 15 साल से नहीं हुआ दुखी
माता पिता के ऋण से भी यहां मिलती है मुक्ति
कहते हैं कि आप भले ही सारे कर्ज चुका लें लेकिन माता-पिता के ऋण से मनुष्य को कभी मुक्ति नहीं मिलती, लेकिन बाबा ऋण मुक्तेश्वर महादेव के दर्शन मात्र से मनुष्य को इससे भी निजात मिलती है। काशी खंड में इसका उल्लेख मिलता है। वीडियो में स्वयं करिए ऋण मुक्तेश्वर महादेव के पावन दर्शन।
यह भी पढ़ें- श्रद्धालुओं और ट्रैकर्स के स्वर्ग हेमकुंड साहिब की यात्रा आपको दे जाती है यह सब कुछ
National News inextlive from India News Desk
National News inextlive from India News Desk