वाराणसी (ब्यूरो)गोस्वामी तुलसीदास द्वारा कृत श्रीरामचरित मानस का आडियो पाठ प्रज्ञा नगर-सुंदरपुर निवासी डाजगदीश पिल्लई ने अपने सुरों में रिकार्ड किया हैइस 138 घंटे, 41 मिनट दो सेकेंड तक लगातार चलने वाले आडियो पाठ को दुनिया का सबसे बड़ा गाना माना गया हैगिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड की ओर से इस श्रीरामचरितमानस पाठ को लांगेस्ट आफिशियली रिलीज्ड सांग यानी आधिकारिक तौर पर मान्यता प्राप्त दुनिया के सबसे लंबे गाने के रूप में दर्ज किया गया हैइससे पहले का रिकार्ड 115 घंटे का इंग्लैंड की म्यूजिक बैंड के नाम थालेखक व रिसर्चर डाजगदीश पिल्लई के नाम विश्व रिकार्ड दर्ज कराने वाले इस आध्यात्मिक गाने को आयुष मंत्री डादयाशंकर मिश्र ÓदयालुÓ ने बुधवार को उनके आवास पर रिलीज किया

पूरा पाठ कंपोज किया

काशी ङ्क्षहदू विश्वविद्यालय के केमिकल इंजीनियङ्क्षरग विभाग की नौकरी छोड़ लेखक और रिसर्चर के तौर पर कार्य कर रहे डाजगदीश पिल्लई ने बताया कि रामचरित मानस के करीब 15000 दोहा-चौपाईयों और श्लोक को स्वर दिया हैमानस पाठ में जहां-जहां भी विश्राम हैं, वहां-वहां पर थोड़ा रोका गया हैपूरे ग्रंथ को अलग तरीके से स्वयं एक नए धुन में भजन और कीर्तन के साथ गाया गया हैइसे दुनिया भर के आधिकारिक म्यूजिक चैनल्स जैसे एप्पल म्यूजिक, स्पाटिफाई, अमेजान म्यूजिक आदि 100 से ज्यादा प्लेटफार्म पर प्रसारित किया जा चुका हैं

पांचवां गिनीज बुक अवार्ड

डाजगदीश पिल्लई को इस बार पांचवां गिनीज बुक अवार्ड मिला हैवे चार साल से इस गाने को धुन में पिरो रहे थेकोविड महामारी की वजह से काम डेढ़ साल तक थोड़ा रूक गयाडापिल्लई ने बताया कि हम Óसिम्फेनी आफ क्राउनÓ का रिकार्ड तोडऩा चाह रहे थे जो 48 घंटे का था, मगर तब तक इंग्लैंड के दो म्यूजिसियन्स ने 115 घंटे, 45 मिनट का गाना रिलीज कर इस रिकार्ड को तोड़ दियायह रिकार्ड एक दिसंबर 2021 को सेंट एल्बंस, हर्टफोर्डशायर, यूके के मार्क क्रिस्टोफर ली और द पाकेट गाड्स के नाम था

मंत्रों से की थी कामना

डाजगदीश पिल्लई ने बताया कि इस गाने के दौरान 100 से ज्यादा बार अलग-अलग धुन में हनुमान चालीसा का भी पाठ कियाइससे पहले लाकडाउन के दौरान काशी के 56 परिवारों संग 11,551 बार Óलोका: समस्ता: सुखिनो भवन्तुÓ लिख कर दुनिया को महामारी से बचाने की कामना की थीउन्हें उड़ीसा के महात्मा गांधी ग्लोबल पीस फाउंडेशन द्वारा दो साल के लिए विश्व शांति दूत की उपाधि से नवाजा गया था

चार साल में 380 घंटे तक रिकार्डिंग

115 घंटे का नया रिकार्ड बनने के बाद डापिल्लई ने इसे भी तोडऩे का प्लान बनायासुंदरपुर के बृजइन्क्लेव स्थित उन्नति म्यूजिक स्टूडियो से संपर्क किया गयापूरे 380 घंटे तक रामचरित मानस के आडियो पाठ की रिकार्डिंग चलीइसमे एक दिन में अधिकतम आठ घंटे तक स्टूडिडियो में समय दियाइसके लिए स्टूडियो ने कोई चार्ज नहीं लिया.