- विश्व अस्थमा दिवस पर शहर में विभिन्न हॉस्पिटल्स व सामाजिक संगठनों ने किया अवेयर

VARANASI:

विश्व अस्थमा दिवस पर मंगलवार को शहर के विभिन्न हॉस्पिटल्स, सामाजिक संगठनों की ओर से लोगों को अस्थमा के प्रति अवेयर करने को लेकर विविध कार्यक्रम आयोजित किये गए। कहीं रैली निकाली गई तो कहीं नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। ब्रेथ इजी चेस्ट केयर सेंटर अस्सी की ओर से सुबह आठ बजे अस्थमा जागरूकता रैली निकाली गई। बाइक से रैली निकालकर कर लोगों को अवेयर किया गया। इसके बाद हॉस्पिटल में नि:शुल्क अस्थमा जांच कैंप लगाया गया। जहां सैकड़ों मरीजों ने अपना चेकअप कराया। टीम में ब्रेथ इजी के डायरेक्टर डॉ। एसके पाठक, डॉ। राजेंद्र पाठक, डॉ। पीएस दुबे, डॉ। गोपेंद्र, सुनील उपाध्याय आदि प्रेजेंट रहे।

बचाव के दिए टिप्स

पीएमसी हॉस्पिटल रविंद्रपुरी में विश्व अस्थमा दिवस पर नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। कैंप में चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ। संजय चौरसिया ने स्पाइरोमेट्री मशीन से फ्ख् बच्चों के अस्थमा का चेकअप किया। जबकि पेरेंट्स को अस्थमा से बचने के लिए भी टिप्स दिए। डॉ। पीडी शर्मा ने म्ख् मरीजों का चेकअप कर बचाव की जानकारी दी। कैंप में हॉस्पिटल के चेयरमैन अशोक चौरसिया, डॉ। श्वेता चौरसिया, डॉ। अवधेश नागर, विष्णु देव, सुनील शर्मा, मनोज चौरसिया आदि मौजूद रहे।