वाराणसी (ब्यूरो)वाराणसी के हरहुआ और राजातालाब में सिलाई मशीन और 11 हजार रुपये देने के नाम पर एक करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी का मामला सामने आया हैआत्मनिर्भर बनने के लिए करीब दो हजार से अधिक महिलाओं ने प्रलोभन देने वाली एनजीओ को 2500-2500 रुपये दिए थेपैसे देने के बाद कंपनी अंजली फाउंडेशन ने छह महीने के बाद सिलाई मशीन और 11 हजार रुपये देने का वादा किया था, लेकिन समय बीत जाने के बाद भी महिलाओं को कुछ नहीं मिलापीडि़त महिलाओं ने इस मामले में बड़ागांव और राजातालाब थाना में तहरीर दीइस संबंध में मुकदमा भी दर्ज किया गयाआरोप है संंबंधित थाना पुलिस ने आरोपी कंपनी के चेयरमैन और सहयोगियों के खिलाफ कोई सख्त एक्शन नहीं लिया

यह है पूरा मामला

चौबेपुर के मुनारी में अंजली ग्रुप ऑफ कंपनी का हेड आफिस हैइसके अलावा कई और जगहों पर ब्रांच भी हैआरोप है कि कंपनी ने बिजनेस प्लान के तहत 7500 रुपये देने पर कई महिलाओं को सेंटर अलॉट कियासुरेखा, शांति यादव, कंचन सिंह समेत कई सेंटर इंचार्ज ने एक हजार से अधिक महिलाओं को सदस्य बनाया गयासदस्य महिलाओं से 2500-2500 रुपये कंपनी में जमा कराया गयाकंपनी ने 2500 रुपये देने के बदले में छह महीने के बाद एक सिलाई मशीन और 11 हजार रुपये देने का वादा किया था

अन्य प्लान भी थे शामिल

इसके अलावा अन्य प्लान के तहत लैपटाप, स्कालरशिप, मेंबरशिप, सुपरवाइजर, पेंशन मेडिकल, शादी अनुदान के रूप में कई महिलाओं से पैसे जमा कराया गयाइस पूरा होने के बाद जब सेंटर इंचार्ज के साथ महिलाएं सिलाई मशीन और पैसा लेने पहुंची तो कंपनी ने कुछ भी देने से इंकार कर दियामहिलाओं ने हंगामा किया और डायल-112 पर पुलिस को कॉल की

पैसा दिलाने की गुहार

सेंटर इंचार्ज कंचन सिंह ने राजातालाब और सुरेखा, शांति यादव ने बड़ागांव थाने में कंपनी के चेयरमैन संतोष यादव, सहयोगी ममता सूद समेत कई लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी को लेकर तहरीर दीपीडि़त महिलाओं ने पैसे वापस दिलाने की गुहार लगाईसंबंधित थाना पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कियाआरोप है कि राजातालाब पुलिस ने आरोपी संतोष यादव को हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में पैसा लेकर छोड़ दिया गयाइस मामले में बड़ागांव पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की

पुलिस कमिश्नर से शिकायत

कंपनी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने और महिलाओं को पैसे वापस नहीं मिलने पर सेंटर इंचार्ज सुरेखा, शांति यादव ने पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन से लिखित शिकायत कीसीपी ने संबंधित थाने को तत्काल कार्रवाई के लिए संस्तुति कीइसके बावजूद अभी तक संबंधित थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं हैसंबंधित थानों से इस संंबंध में जानकारी मांगी जाएगीमामले की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

प्रबल प्रताप सिंह, डीसीपी, गोमती जोन