- मिर्जामुराद में सफाईकर्मी की नौकरी दिलाने के नाम पर दर्जनों महिलाओं से वसूले हजारों रुपये

- महिलाओं ने ठगों को बनाया बंधक, लेकर पहुंचीं थाने

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

मिर्जामुराद के मेहंदीगंज गांव में मंगलवार की सुबह सफाईकर्मी की प्राइवेट नौकरी देकर रुपया ठगने वाले संस्था के निदेशक व प्रबंधक को महिलाओं ने बंधक बना लिया। यूपी 100 की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों ठगों को पकड़ा और थाने ले आई। ठगी की शिकार हुई दर्जनों महिलाएं भी थाने पहुंची और ठग ने सभी महिलाओं को रुपये वापस करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद मामला रफा-दफा हो गया।

नहीं मिली सैलरी

मलदहिया (जायसवाल टावर) स्थित एक प्राइवेट फाउंडेशन संस्था बीते दिसम्बर माह में मेहंदीगंज की 137 महिलाओं को गांव में स्थित धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई हेतु एक फॉर्म भरवा रही है। आरोप है कि संस्था ने रजिस्ट्रेशन के नाम पर तीन-तीन हजार रुपये वसूले और एक आई कार्ड भी दिया। महिलाओं को अठ्ठारह सौ रुपए प्रतिमाह देने की बात कही गयी थी। लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी महिलाओं को जब वेतन नहीं मिला तो उन्होंने गांव में पहुंचे उतरौला (आजमगढ़) निवासी फाउंडेशन के निदेशक व खुलासपुर (रोहनिया) निवासी प्रबंधक को बंधक बनाने के बाद पुलिस को सूचना दे दी। थाने पर भी महिलाओं का हुजूम उमड़ पड़ा। जिसके बाद घंटों पंचायत हुई और संस्था के दोनों अधिकारियों ने महिलाओं को रुपये लौटाने का वादा किया। जिसके बाद सब महिलाएं वापस लौट गई।