वाराणसी (ब्यूरो)। मंच पर थे काशी के कलाकार और सामने दर्शक दीर्घा में बैठे थे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ। दोनों कलाकारों की हर प्रस्तुति पर तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ा रहे थे। इनकी हौसला अफजाई ही थी कि कलाकारों के चेहरे खिल उठे थे। मौका था रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का समापन का। एक घंटे तक कलाकारों की प्रस्तुति के बाद पीएम व सीएम कलाकारों के बीच गए। उन्हें प्रणाम किया, सिर झुकाकर अभिवादन किया। कई प्रतिभागियों की पीठ ठोंकी। कुछ कलाकारों के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
124 ने दी प्रस्तुति
सामूहिक रूप से 124 कलाकारों ने शास्त्रीय नृत्य से सबका मन मोह लिया। कथक, भरतनाट््यम, मणिपुर व ओडिसी नृत्य देख हर कोई झूम उठा। मिले सुर मेरा तुम्हारा तो सुर बने हमारा गीत पर शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया। होली खेल रहे वृंदावन कुंज गली में गीत पर दिव्यांग बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी। पतित पावन सीताराम रघुपति राघव राजाराम की धुन वाद्य यंत्रों से प्रस्तुत की गई।
कब से नहीं देख पा रही
महोत्सव के तहत पुरस्कार वितरण समारोह में समूह नृत्य (10 से 18 वर्ष आयु) में प्रथम स्थान मिलने पर जीवन ज्योति स्कूल के संजीवनी आकृति समूह के नौ ²ष्टिहीन बच्चों को सम्मानित करने के लिए बुलाया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों बच्चे सम्मानित किए गए। उनकी नजर समूह की सबसे छोटी बच्ची पर पड़ी। उन्होंने उसे अपने करीब बुलाया और उसके सिर पर स्नेहपूर्वक हाथ फेरा,आशीर्वाद दिया। पूछा : क्या नाम है। उसने बताया कि अनीता। फिर पूछा कि कब से देख नहीं सकती। उसने बताया कि जन्म से, इस पर पीएम ने उसका हौसला बढ़ाया।
10 तरह के पुरस्कार
महोत्सव में आयु एकल सितार वादन (10-18 वर्ष) में कृष्ण मिश्र को प्रथम पुरस्कार मिला। वह बनारस घराने के हैं, छह साल की उम्र से सितार वादन कर रहे हैं। एकल ध्रुपद गायन (10-18 वर्ष) में महामाया पांडेय जबकि 10-19 वर्ष आयु में पूजा भट्टाचार्य को पहला स्थान मिला। एकल स्वर वादन (10-18 वर्ष) में तनु यादव प्रथम जबकि 40 वर्ष से अधिक आयु में सुभाष चंद्र वर्मा को एकल ढोलक वादन में पहला स्थान दिया गया। एकल भरतनाट््यम नृत्य में निवेदिता पांडेय को पहला पुरस्कार मिला। इसके अलावा समूह उपशास्त्रीय गायन, समूह जनजातीय गायन और नुक्कड़ नाटक में पुरस्कार दिया गया।
गवर्नमेंट बोर्डिंग स्कूलों का लोकार्पण
पीएम नरेंद्र मोदी ने रुद्राक्ष कन्वेंसन सेंटर में प्रदेश के 16 अटल आवासीय विद्यालयों का वर्चुअल उद्घाटन किया। प्रदेश के 16 मंडलों में 1115 करोड़ रुपये की लागत से इन स्कूलों का निर्माण किया गया है। इन स्कूलों में श्रमिकों के ब'चे और कोविड-19 महामारी के कारण अनाथ हुए ब'चों को पढऩे की सुविधा मिलेगी। इन स्कूलों में कक्षाएं, खेल मैदान, मनोरंजक क्षेत्र, एक मिनी सभागार, छात्रावास परिसर, मेस और कर्मचारियों के लिए आवासीय फ्लैट हैं। इन आवासीय विद्यालयों में से प्रत्येक में लगभग 1000 छात्रों को समायोजित किया जाएगा.