वाराणसी (ब्यूरो)कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल परिसर की पानी टंकी में लाश मिलने के बाद शुक्रवार को दूसरे दिन भी पानी की सप्लाई बंद रहीनगर निगम से टैंकर मंगाकर व्यवस्था हुईइसके चलते भीषण गर्मी में मरीज, तीमारदार और अस्पताल के स्टाफ के सामने समस्या खड़ी हो गईउधर, टंकी में मिली लाश की पहचान नहीं हो पाई है.

गुमशुदगी मामलों की छानबीन

पुलिस के अनुसार टंकी में मिली लाश की पहचान के लिए प्रयास हो रहे हैंकोतवाली प्रभारी का कहना है कि 72 घंटे तक पहचान के लिए इंतजार किया जाएगाइसके बाद शव का निस्तारण करेंगेसाथ ही विभिन्न थानों में दर्ज गुमशुदगी के मामलों की छानबीन की जा रही हैप्रारंभिक तौर पर शव किसी मानसिक रूप से विक्षिप्त व्य1ित का भी हो सकता हैउसके शरीर पर केवल पैंट थाऐसी कोई वस्तु भी नहीं मिली जिससे उसकी शिनाख्त होने में मदद मिल सके.

अस्पताल प्रबंधन जुटा

कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल के पानी टंकी में डेड बॉडी मिलने पर पानी की सप्लाई बंद कर दी गयी हैजल निगम से दो टैंकर मंगवाकर मरीजों व उनके तीमारदारों को जल की सप्लाई की गयी हैभीषण गर्मी को देखते हुए अस्पताल में जगह-जगह पानी की व्यवस्था की गयी हैपानी का संकट न हो, इसके लिए अस्पताल प्रबंधन जुटा है.

क्या है मामला

अस्पताल के पानी में गुरुवार को अत्यधिक दुर्गंध आने पर लोगों ने इसकी शिकायत अस्पताल प्रशासन से की थीइसके बाद टंकी की सफाई के लिए कर्मचारी पहुंचे तो उसमें शव देखकर सन्न रह गए थेइसी टंकी से मरीजों व उनके तीमारदारों को पानी पीने के लगाए गए नलों में आपूर्ति हो रही थीबड़ी मशक्कत के बाद गुरुवार की देर रात फायर ब्रिगेड के हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की मदद से शव को निकाला जा सका थाइस अस्पताल में आसपास के तीन जिलों से भी गंभीर मरीज आते हैंबीएचयू अस्पताल में जगह नहीं होने के कारण काफी मरीजों को यहां पर भर्ती करा दिया जाता हैऐसे में यह अस्पताल हमेशा मरीजों से भरा रहता है.

पुलिस मामले की जांच में जुटी हैरही बात पानी की तो जल निगम से टैंकर मंगवाकर मरीजों और तीमारदारोंको पानी की सप्लाई की जा रही हैअस्पताल में मरीजों और अन्य के स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है.

डॉएसपी सिंह, एसआईसी, कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल