- बारिश के बाद घंटो रहती है जल जमाव की स्थिति
-लक्सा इलाके में भी वाटर लॉगिंग की समस्या से होना पड़ता है दो-चार
1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ
ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ
मानसून आने वाला है और शहर के लोगों के दिल-दिमाग में इस खुशगवार मौसम के आने से राहत कम परेशानी का डर ज्यादा सता रहा है। गुरुबाग और लक्सा इलाके के लोग भी इस डर से दो चार हैं। यहां पर बारिश के दौरान जबरदस्त जल जमाव होता है। थोड़ी देर की बारिश के बाद घंटो पानी भरा रहता है। यह इलाका सबसे व्यस्त रहता है। कमच्छा, गोदौलिया, रथयात्रा, सिगरा जाने का प्रमुख मार्ग है। गुरुबाग में किताबों का बड़ा बाजार होने साथ ही गुरुद्वारा भी है।
पहले से कम पर समस्या बरकरार
लक्सा और गुरुबाग में वाटर लॉगिंग की परेशानी पहले से कुछ कम जरूर है लेकिन खत्म नहीं हुई है। लोगों का कहना है कि बारिश के दिनों में सड़क जल जमाव तो होता ही है घरों में गंदा पेयजल भी आने लगता है। बारिश के दिनों इन इलाकों में सीवर चोक हो जाता है। रोड साइड नालियां काम नहीं करती हैं। जोरदार बारिश के दौरान मैनहोल भी जाम हो जाता है। इससे पानी जल्दी निकल नहीं पाता है। बीते साल की तस्वीर से साफ होता है कि बारिश होने के कई घंटे बाद भी लगा रहता है पानी।
स्टूडेंट्स को होती है परेशानी
व्यस्त रहने के चलते बारिश रुकते ही गुरुबाग और लक्सा रोड पर भीड़ उमड़ पड़ती है। लोगों को घुटने भर पानी से होकर गुजरना पड़ता है। वहीं इस एरिया में सीएचएस, गुरुनानक खालसा समेत कई बड़े स्कूल है। बारिश के दौरान स्कूल से निकलने वाले स्टूडेंट्स भी जल जमाव में अक्सर फंस जाते हैं। कई बार बच्चे गिरकर घायल भी हो चुके हैं।
बारिश के दौरान वाटर लॉगिंग होता है और इसके कारण भयंकर जाम भी लगता है। कुछ सालों से पानी तो जल्दी निकल जाता है लेकिन परेशानी तो होती ही है। लोग यहां पर कई बार गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं।
संजय जैन, दुकानदार (लक्सा)
पिछले दो-तीन साल में स्थिति कुछ सुधरी तो है। लेकिन बारिश में जल जमाव से राहत नहीं है। इससे सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों और महिलाओं को होती है। पानी निकलने में चार-पांच घंटे लग जाते है। इस दौरान जबरदस्त जाम लग जाता है।
बाल कृष्णा, दुकानदार (गुरुबाग)
बारिश के दिनों में कई बार ऐसी हालत होती है कि हम घर से निकल नहीं पाते हैं। रोड पर हर ओर पानी भरा रहता है। सुबह ड्यूटी हो या बच्चों का स्कूल इस पानी के चलते कई जरूरी काम भी प्रभावित होते है।
इंद्रपाल सिंह, गुरुबाग
गर्मी से राहत के लिए लोग बारिश का इंतजार कर रहे है। लेकिन जैसे ही बारिश होगी क्षेत्र के लोग इस मौसम को कोसने लगते है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बारिश में कितनी परेशानी होती होगी।
विकास कुमार, गुरुबाग