वाराणसी (ब्यूरो)शहर में जब-जब बारिश होती है तो कई एरिया ताल-तलैया बन जाते हैंऐसे प्वाइंट करीब 42 हैं, जहां बारिश का पानी लग जाता है, जोकि धीरे-धीरे नालियों और नालों के सहारे निकलता हैइस बारिश के पानी को कोई सहेजने वाला नहीं हैजगह-जगह लगे बारिश के पानी को रेन वाटर हार्वेस्टिंग के जरिए शोधन किया जाए तो पानी की समस्या काफी हद तक कम हो सकती हैभू-जल का लेवल भी सुधर जाएलेकिन, यहां के कई लोग समझते ही नहीं है कि रेन वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम है क्याइससे क्या लाभ होता हैइस सेक्टर में जो भी संस्थाएं या फिर गवर्नमेंट के लोग काम कर रहे हैं, उन्हें कैंप लगाकर रेन वाटर हार्वेस्टिंग के प्रति अवेयर करना होगा तभी आने वाले समय में इसका लाभ मिल सकता है.

42 स्थानों पर जलभराव

बारिश जब होती है तो सिटी के 42 स्थानों पर जलभराव होता हैइसमें गोदौलिया, गिरजाघर, गुरुबाग, मैदागिन, तुलसीपुर, महमूरगंज, विशेश्वरगंज, मच्छोदरी, अलईपुरा, नक्खीघाट, कोनिया, सरैया, बजरडीहा, भदैनी, नगवां, सरायसुर्जन समेत कई ऐसे जगह हैैं जहां बारिश का पानी लग जाता है जोकि निकलने में समय लगता हैयहां के लोग अगर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगा लें तो जल संचय हो सकता हैइसका फायदा आने वाले दिनों में होगा.

गोदौलिया में लगना चाहिए हार्वेस्टिंग

गोदौलिया में सबसे अधिक जलभराव होता हैवहां पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगना चाहिएइसके लिए सभी को आगे आना चाहिएइसके अलावा मच्छोदरी पर बारिश का पानी लगता हैशहर में चार-पांच स्थानों पर भी रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लग जाए तो काफी हद जल का संचय किया जा सकता है

संगठनों को आगे आना चाहिए

रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए शहर के सभी व्यापारिक संगठन हों या फिर सामाजिक, सभी को आगे आना चाहिएक्योंकि जिस प्रकार भूजल स्तर नीचे जा रहा हैइसके लिए अभी से सभी लोगों को चेतना पड़ेगामुहल्ले, कालोनी के घरों के छतों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग लगा सकते हंैइसकी पहल व्यापारिक संगठनों को सबसे पहले करना चाहिएइसके प्रति लोगों को जागरूक भी करना चाहिए.

बीएचयू समेत सभी कॉलेज में हार्वेस्टिंग सिस्टम

शहर के बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी समेत यूपी कालेज, सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया गया हैइन संस्थाओं में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की संख्या और बढ़ाई जा रही हैसबमर्सिबल पंप का इस्तेमाल कम किया जा रहा है

सभी को लगाना चाहिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग

वाराणसी में रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम पर काफी कार्य होना चाहिएअभी भी बहुत से ऐसे लोग हैैं, जो इसके बारे में नहीं जानतेफ्यूचर जनरेशन के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाना जरूरी हैअभी शहर के चार होटलों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने की बात चल रही हैकरखियांव के सभी इंडस्ट्री में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया गया हैएक वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने में ज्यादा खर्च नहीं आता हैकरीब 40 से 50 हजार रुपए का खर्च आता हैइसके लग जाने से जल संचय होता है.

कैंप लगाकर करें अवेयर

सरकार को रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम समझाने के लिए जगह-जगह कैंप लगाना चाहिएशहर में करीब 70 परसेंट ऐसे लोग हैं, जो रेन वाटर हार्वेस्टिंग के बारे में जानते ही नहीं हैऐसे लोगों को इसके बारे में जानकारी देना जरूरी हैतभी वह अपने यहां लगाएंगेभूजल स्तर काफी तेजी से खिसक रहा हैजिस प्रकार जल का स्तर गिर रहा है वह खतरे से कम नहीं है

नालों के पानी को भी गंगा में जाने से रोकना होगाशहर में गली हो या फिर सड़क, सभी आरसीसी और पत्थर के बना दिए गए हैंऐसे में जल का स्रोत भूगर्भ में नहीं हो पा रहा है.

प्रोयूके चौधरी, भूगर्भ जल विशेषज्ञ

रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम सभी को लगाना चाहिएफ्यूचर को सेफ करने के लिए काफी जरूरी हैलोगों ने जितनी तेजी से सबमर्सिबल लगाया है, उतनी तेजी से रेन वाटर हारवेस्टिंग को नहीं लगाया है.

डादीपिका कुशवाहा, इनवायरसेंट कंसल्टेंट

जहां-जहां वाटर लागिंग क्षेत्र हैै, वहां रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगना चाहिएइसके सभी से अपील किया जाएगा कि वह रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाएं.

प्रेम मिश्रा, अध्यक्ष, महानगर उद्योग व्यापार समिति

रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए सभी व्यापारियों को बताएंगेमंडी में भी बारिश का पानी बर्बाद न हो, इसके लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगना चाहिए.

प्रतीक गुप्ता, अध्यक्ष, विशेश्वरगंज भैरोनाथ व्यापार मंडल

अब जल संचय के लिए सभी को आगे आने की जरूरत है क्योंकि भूगर्भ का जलस्तर नीचे जा रहा हैअब नहीं चेते तो काफी दिक्कत हो सकती है.

सोमनाथ विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष

बारिश का पानी नालों से होते हुए गंगा में जाकर गिरता हैइसे रोककर संचय करने की जरूरत हैशहर में अभी भी कई लोग हैैं, जोकि रेन वाटर हार्वेस्टिंग के बारे में नहीं जानते.

अजय गुप्ता, अध्यक्ष, फर्नीचर व्यापार मंडल