वाराणसी (ब्यूरो)मानसून शुरू होते ही विशेश्वरगंज के व्यापारियों को मंडी में पानी भरने का डर सताने लगा हैइस गंभीर समस्या को लेकर विशेश्वरगंज भैरोनाथ व्यापार मंडल के व्यापारी मेयर अशोक तिवारी से नगर निगम में मुलाकात कीव्यापारियों ने कहा कि विशेश्वरगंज मंडी में एक समस्याएं नहीं हैमंडी की जितनी दुकानें उसे फ्री होल्ड किया जाए ताकि व्यापारी उसे मरम्मत करा सकेंबारिश में दिनों में पानी दुकानों के अंदर घुस जाता हैदुकान के अंदर रखे आटा, चावल, दाल सब भींग जाते हैंलाखों का नुकसान होता हैमंडी में पेयजल की समस्या सबसे गंभीर हैदूरदराज से कोई आता है तो पानी पीने के लिए दूर जाना पड़ता हैमंडी में एक नल की व्यवस्था की जाए.

व्यापारियों की समस्याओं का होगा निस्तारण

समस्याओं को सुनने के बाद मेयर अशोक तिवारी ने कहा कि 27 जून को मिनी सदन की बैठक हैइसके बाद व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगाप्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता, संरक्षक अशोक सेठ, रमाकांत जायसवाल, गुलशन कपूर, मनोज कपूर, राजकिशोर (मीडिया प्रभारी), आलोक सेठ, दुर्गादास गुप्ता, विनोद केसरी, अजय यादव, शशांक साहू, आकाश जायसवाल, गणेश सेठ, सुनील चौरसिया, दिनेश चौरसिया, सूरज गुप्ता, ओम अग्रवाल, अशोक मेहरोत्रा, आलोक राय, राजेश गुप्ता, शरद केसरी मौजूद थे.