वाराणसी (ब्यूरो)। नगर निगम के विस्तार के समय कार्यालय में काफी आपत्तियां आई थीं। 90 से 100 वार्ड बनने के बाद भी आपत्तियां आना बंद नहीं हुई। इसका ताजा उदाहरण इस बार नगर निगम की सदन की बैठक में देखने को मिला। दर्जनभर पार्षदों ने इस मुद्दे को उठाया और कहा कि इसको सही नहीं किया गया तो भारी गड़बड़ी हो सकती है। पांच से आठ जोन बनने पर कई वार्ड बदल गए हैैं। करीब एक दर्जन वार्ड इधर से उधर हो गए हैं। इनमें आदमपुर, भेलूपुर, वरुणापार और दशाश्वमेध के वार्ड शामिल हैं। वार्ड के दूसरे जोन में चले जाने से लोगों को अपने काम के लिए परेशान होना पड़ रहा है। पार्षदों का कहना है कि यहां के मुहल्ले के मकान नंबर नहीं बदले हैं क्योंकि थानों के नाम से मकान नंबर को जाना जाता है.
आदमपुर वार्ड चला गया कोतवाली
आदमपुर वार्ड को ही देख लीजिए। पहले इस वार्ड के लोग जन्म, मृत्यु के अलावा मकान का टैक्स जमा करने के लिए कज्जाकपुरा आफिस में जाते थे। अब क्या कि जोन बनने के बाद आदमपुर का वार्ड कोतवाली जोन में चला गया और वार्ड के लोगों को पता ही नहीं चला। कज्जापुरा आफिस में बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए पहुंचे तो उनको कोतवाली भेज दिया गया। इसको लेकर आम पब्लिक और नगर निगम के कर्मचारी के बीच घंटों बहसा-बहसी हुई। इसके बाद काम नहीं हुआ.
चेतगंज का वार्ड कोतवाली में शामिल
इसी तरह चेतगंज का वार्ड भी कोतवाली में चला गया है। कोतवाली को सब जोन बनाया गया है। इसमें आदमपुर से सटे होने के कारण इस तरह की गड़बड़ी हुई है। पार्षद सुरेश चौरसिया का कहना है कि सफाई के लिए जोन बनाते समय इस तरह की गड़बड़ी हुई है। इसे सुधारा जा सकता है। आदमपुर का क्षेत्र का विस्तार हुआ है तो कुछ वार्ड के मुहल्ले को ए1 कर दें तो कुछ वार्ड को ए2 कर देना चाहिए। इससे लोगों को दिक्कत नहीं होगी.
भेलूपुर का वार्ड दशाश्वमेध में
पार्षद राजेश यादव चल्लू का कहना है कि भेलूपुर के भी कई वार्ड को दशाश्वमेध में शामिल कर दिया गया है। इसके चलते आम लोगों की फजीहत हो रही है। जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए दशाश्वमेध जाएं कि भेलूपुर जोन में, किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा है। निगम को यह स्पष्ट करना चाहिए कि किस वार्ड का विस्तार हुआ है, लेकिन आज तक स्पष्ट नहीं किया गया.
सारनाथ और वरुणा पार जोन में भी गड़बड़ी
वरुणा पार जोन का विस्तार होने के बाद पार्षद सुरेश चौरसिया ने नगर निगम को सुझाव दिया है कि सारनाथ के कुछ वार्ड को एसए से कर दिया जाए, सिकरौल के वार्ड को एसके कर दिया जाए। इससे आम पब्लिक को कोई दिक्कत नहीं होगी। इसी तरह चेतगंज के कुछ वार्ड को दशाश्वमेध में कर दिया गया है। चेतगंज आफिस में जाने पर दशाश्वमेध में लोगों को भेज दिया जा रहा है। दशाश्वमेध में जाने पर अपने मकान नंबर को ढूंढ रहे है तो मिल ही नहीं रहा है। इस तरह की गड़बड़ी सामने आ रही है.
कई वार्ड इधर से उधर जाने की सूचना मिली है। इसे सही करने के लिए नगर निगम के अफसरों को कहा गया है। जल्द ही इस समस्या को दूर किया जाएगा.
अशोक तिवारी, मेयर
सारनाथ को नया जोन बनाया गया है। यहां पर भी भारी गड़बड़ी सामने आई है, लेकिन पार्षदों के सुझाव पर निगम इसे दुरुस्त कर सकता है.
सुरेश चौरसिया, पार्षद
दो वार्ड मिलाकर एक वार्ड आदमपुर वार्ड को कोतवाली जोन में कर दिया है। आदमपुर वार्ड को कोतवाली में भेज दिया गया है। इसे सही करने के लिए नगर निगम की सदन की बैठक में आपत्ति दर्ज की गयी है। इससे आम पब्लिक को दिक्कत हो रही है.
अभिजित भारद्वाज लकी, पार्षद
भेलूपुर के वार्ड को दशाश्वमेध जोन में भेज दिया गया है। अब आम पब्लिक अपने को ढूंढने के लिए दशाश्वमेध जा रही है तो उनको मकान नंबर ही नहीं मिल रहा है। इस तरह की गड़बड़ी सामने आ रही है.
राजेश यादव चल्लू, पार्षद