-शस्त्र लाइसेंस के लिए पहले से पड़े आवेदनों की फिर से होगी जांच
-संशय होने पर वेरीफिकेशन भी कराया जा सकता है
-शस्त्र लाइसेंस का आवेदन करने वालों का करना होगा अभी इंतजार
VARANASI
शस्त्र लाइसेंस पर लगी रोक तो हट गयी लेकिन उनके लिए मुसीबत कम नहीं हुई जिन्होंने काफी पहले इसके लिए आवेदन किया है और जल्द से जल्द असलहा पाना चाहते हैं। कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों की मानें तो आयुध नियमावली 2016 प्रारूप के आधार पर आने वाले आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। उससे पहले के पड़े आवेदन निरस्त होंगे। यानि कि दो साल पहले वालों का आवेदन मान्य नहीं होगा, उन्हें फिर से आवेदन प्रक्रिया से गुजरना होगा। यही नहीं जिनका आवेदन स्वीकार किया जाएगा लेकिन पुराना होगा उनकी वेरीफिकेशन रिपोर्ट की फिर से खंगाली जाएगी। जिस किसी आवेदक पर संशय होगा उसका वेरीफिकेशन भी फिर से कराया जा सकता है। ऐसे में लाइसेंस मिलने महीनों लग सकता है। हालांकि अब सरकार ने शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन करने वालों को कुछ सहूलियत भी मिली है।
नहीं देना होगा टेस्ट
लाइसेंस के नियम में कुछ बदलाव किए गए हैं। अब बिना टेस्ट के ही लाइसेंस जारी किया जाएगा। अब आवेदकों का शस्त्र चलवाकर टेस्ट नहीं लिया जाएगा। उन्हें सिर्फ
शस्त्र चलाने की ट्रेनिंग (खाली बंदूक से) का प्रमाणपत्र दिया जाएगा,
इन्हें मिलेगी वरीयता
आयुध नियमावली 2016 में व्यापारी, उद्यमी, बैंक, संस्थागत, वित्तीय संस्थाएं, अपराध पीडि़त, विरासत, सैनिक, अर्धसैनिक, पुलिसकर्मी, विधायक, सांसद, प्रवर्तन कार्य में लगे कर्मियों, राज्य स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज को प्राथमिकता दी जाएगी।
कारतूस 25 से बढ़कर हुई 200
शासन की ओर से अभी तक रिवॉल्वर और पिस्टल धारकों को हर साल 25 कारतूस ही दिए जाते थे लेकिन अब योगी सराकर ने कारतूसों की संख्या 200 कर दी है। वहीं रायफल धारकों की कारतूस की सीम 75 की गई है। शस्त्र खरीदने वाले पहली बार में 100 कारतूस एक साथ ले सकते हैं। जबकि शेष 100 कारतूस खरीदने पर आपको खोखे भी वापस करने की कोई जरूरत नहीं हैं। पुराने लाइसेंस धारकों को नए कारतूस खरीदने पर 80 परसेंट खोखे वापस करने पड़ेंगे।
शस्त्र लाइसेंसों की फीस क्या?
रिवॉल्वर व पिस्टल की फीस
एनएससी फीस - 50,000
रायफल क्लब फीस - 4000
स्टैंप के लिए फीस - 2000
रसीद फीस - 1000
जिला क्रीड़ा समिति फीस - 500
रेड क्रॉस सोसाइटी फीस - 500
कुल फीस - 58,000
रायफल की फीस
एनएससी फीस - 30,000
रायफल क्लब फीस - 4000
स्टैंप के लिए फीस - 1500
रसीद फीस - 1000
जिला क्रीड़ा समिति फीस - 500
रेड क्रॉस सोसाइटी फीस - 500
कुल फीस - 37,500
डबल बैरल बंदूक की फीस
एनएससी फीस - 20,000
रायफल क्लब फीस - 3500
स्टैंप के लिए फीस - 1000
रसीद फीस - 1000
जिला क्रीड़ा समिति फीस - 250
रेड क्रॉस सोसाइटी फीस - 250
कुल फीस - 26,000
सिंगल बैरल बंदूक की फीस
एनएससी फीस - 10,000
रायफल क्लब फीस - 3500
स्टैंप के लिए फीस - 1000
रसीद फीस - 1000
जिला क्रीड़ा समिति फीस - 250
रेड क्रॉस सोसाइटी फीस - 250
कुल फीस - 16,000
एक नजर
1381
से अधिक हैं शस्त्र के लाइसेंस के लिए आवेदन
161
शस्त्र लाइसेंस की मिली है स्वीकृति
49
महिलाएं है शस्त्र लाइसेंस के लिए कतार में