वाराणसी (ब्यूरो)। कुछ दिन और इंतजार करिए, इसके बाद नक्शा पास कराने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। प्रदेश सरकार जल्द ही नक्शे के साफ्टवेयर को अपडेट करने जा रही है। इसके अपडेट होते ही एक भी नक्शा वीडीए में नहीं अटकेगा। बिना किसी के रोक-टोक के नक्शा पास होंगे। वीडीए के साफ्टवेयर में हमेशा एरर की प्रॉब्लम की वजह से सैकड़ों की पेंडेंसी बनी हुई है। इनमें 20 नक्शे तो ऐसे हैं, जो 50 करोड़ के ऊपर के प्रोजेक्ट के हैं.
साफ्टवेयर में दिक्कत
इस समय में जितने भी नक्शे दाखिल हो रहे है उत्तर प्रदेश ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान एप्रूअल सिस्टम में ऑनलाइन किया जा रहा है। इस सिस्टम में सबसे बड़ी प्रॉब्लम यह आ रही है नक्शा दाखिल करते ही एरर बताने लग रहा है। यह एरर ऐसा है कि विभागीय अफसरों को भी नहीं समझ में आ रहा है। इसके चलते नक्शों की पेंडेंसी बढ़ती जा रही है।
आ रही जमकर आपत्ति
नक्शा दाखिल करते ही एनओसी के लिए आपत्तियां भी खूब आ रही है। छोटे-छोटे मकान बनाने के लिए भी आपत्तियां आ रही है। बड़े प्रोजेक्ट के लिए तो यह साफ्टवेयर साथ ही नहीं दे रहा है। इसके चलते कई बड़े प्रोजेक्ट शहर में रुके है। पिछले दो से तीन साल में बड़े प्रोजेक्ट के लिए बड़े बिल्डरों का नक्शा ही पास नहीं हुआ है.
नया साफ्टवेयर अपडेट
नक्शे की बढ़ती पेंडेंसी को देखते हुए क्रेडाई के पदाधिकारी प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। सभी पदाधिकारियों को मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही साफ्टवेयर को अपडेट किया जाएगा जिससे नक्शा पास होने में जो दिक्कते आ रही है वह दूर हो जाएगी.
छोटा नक्शा 30, बड़े नक्शे 90 दिन
वाराणसी विकास प्राधिकरण के छोटा मकान बनवाने के मैनुअल नक्शा पास होने का निर्धारित समय है 30 दिन जब कि बड़े प्रोजेक्ट के लिए 90 दिन है। ऑनलाइन अगर कोई दाखिल करता है तो इसके लिए 30 दिन का समय है। लेकिन ऑनलाइन में इतनी दिक्कतें है कि हर कोई ऑनलाइन सिस्टम से परहेज करने लगा है। इसके चलते वीडीए में बड़े प्रोजेक्ट का नक्शा बहुत कम ही पास हुआ है। पिछले तीन साल में बड़े प्रोजेक्ट का नक्शा पास न होने से शहर में कई प्रोजेक्ट रुके हुए है.
नए साफ्टवेयर में सुविधा
नए साफ्टवेयर में यह सुविधा होगी कि नक्शा दाखिल होते ही एरर नहीं बताएगा। थोड़ी बहुत कमियां होगी तो साफ्टवेयर संबंधित ई मेल पर फारवर्ड कर देगा। आपत्तियों की संख्या कम होगी। छोटे नक्शे में अगर नगर निगम, जल निगम और अग्निशमन का एनओसी डाउनलोड है तो आपत्तियां नहीं आएगी। नक्शा आराम से पास हो जाएगा। अभी तक नक्शा दाखिल करने के बाद एनओसी भी दाखिल होने पर सिस्टम में आपत्तियां आ जाती है.
नए साफ्टवेयर के आ जाने से पिछले तीन साल से बड़े प्रोजेक्ट के पेंडिंग नक्शा अब आसानी से पास होंगे.
आकाशदीप, अध्यक्ष, क्रेडाई
छोटे नक्शे 30 दिन और बड़े प्रोजेक्ट का नक्शा 90 दिन में पास होने का समय है। गड़बड़ी के चलते नक्शा पास नहीं हो पाता.
मनोज कुमार, टाउन प्लानर, वीडीए
शासन स्तर से साफ्टवेयर को अपडेट किया जाता है। वहां से जब साफ्टवेयर अपडेट होकर आ जाएगा तो नए साफ्टवेयर पर लोग नक्शा दाखिल कर सकेंगे.
अभिषेक गोयल, उपाध्यक्ष, वीडीए