वाराणसी (ब्यूरो)पिछले कुछ महीने से बनारस में रह रहे हैं और अगले कुछ और महीने यहीं रहना है तो वो यहां के वोटर बन सकते हैंअभी बीएलओ के माध्यम से फॉर्म जाएंगे और फिर एक मोबाइल पोलिंग टीम बनाई जाएगीलोकसभा चुनाव 2024 के तहत वाराणसी क्षेत्र में छठवें व सातवें चरण में मतदान होने हैंवाराणसी में चार मई तक नए मतदाता बन सकते हैंजिला निर्वाचन अधिकारी एसराजलिंगम ने बताया कि एक अप्रैल 2024 को यदि 18 वर्ष के हो गए हैं तो मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैंचार मई तक नाम जोड़े जाएंगेवाराणसी में 2019 में 10.60 लाख वोटर्स ने मतदान किया था, जिसमें 50 परसेंट एपिक का यूज ने किया था

वोटर हेल्पलाइन है

जिला निर्वाचन अधिकारी एसराजलिंगम ने बताया, मतदाता के हर सवाल का जवाब वोटर हेल्पलाइन नंबर हैयह निर्वाचन से जुड़ी सभी जानकारी देता हैमैंने खुद डाउनलोड कर रखा हैइस एप की मदद से मतदाता सूची में अपना नाम, मतदान केंद्र, मतदान तिथि व समय की जानकारी, यहां तक की वोटर बनने की प्रक्रिया भी पूरी की जा सकती हैटोल फ्र नंबर 1950 पर भी कॉल कर सकते हैं.

वोटर आईडी डाउनलोड

अगर आप 2024 के चुनाव में मतदान करना चाहते हैं तो वोटर आईडी कार्ड महत्वपूर्ण हैनिर्वाचन आयोग के प्रत्येक नागरिक को मतदाता पहचान पत्र जारी करता है, जो 18 वर्ष से ऊपर हैं या इसके लिए आवेदन करते हैंवोटर आईडी कार्ड को एड्रेस प्रूफ या आईडी प्रूफ माना जाता है, जो हर भारतीय नागरिक के पास होना चाहिएभारत सरकार ने ऑनलाइन एपिक पोर्टल स्थापित किया हैयह फोटो पहचान पत्र का मंच हैइस पोर्टल के माध्यम से मतदाता पहचान पत्र पीडीएफ फाइल में डाउनलोड कर सकते हैंयहां मतदाता पहचान पत्रों का अवलोकन दिया गया है, जिसे मतदाताओं को जानना चाहिए.

कर सकते है वोटिंग

मतदाता सूची में नाम होना चाहिएपहचान पत्र नहीं है तो वोटर हेल्पलाइन एप से मोबाइल नंबर डालकर उसे डाउनलोड कर लेंइसके अलावा निर्वाचन आयोग ने वैकल्पिक पहचान पत्र की मान्यता दी है

इन डाक्यूमेंट का कर सकेंगे यूज

वोटिंग के दौरान आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, केंद्रीय, राज्य सरकार या सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र शामिल हैंबैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, श्रम मंत्रालय का स्मार्ट कार्ड, मनरेगा कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज से भी वोट डाल सकते हैं

एक नजर में वोटर

19,62,699 कुल वोटर हैं इस बार वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में

10,65,343 मेल वोटर हैं

8,97,221 फीमेल वोटर हैं

135 अन्य वोटर हैं

वाराणसी लोकसभा

वाराणसी लोकसभा के अंतर्गत आने वाली वाराणसी उत्तरी, दक्षिणी, रोहनिया, सेवापुरी और वाराणसी कैंट विधानसभा के वोटर अपने सांसद के लिए वोट करेंगे.