-शहर में बढ़ा वीआईपीज का आगमन

-जनवरी से लेकर अब तक 700 से अधिक वीआईपीज आ चुके हैं शहर में

- वीआईपीज के आगमन के मद्देनजर अलग से बनाई गई वीआईपी सेल

gopal.mishra@inext.co.in

बनारस के गंगा घाट, मंदिर और गलियां हमेशा से लोगों का दिल जीत रही हैं। यही वजह है कि देश-विदेश से सैलानी यहां खींचे चले आते हैं लेकिन पिछले कुछ सालों से बनारस वीआईपीज को रास आने लगा है। ऐसा हम नहीं वीआईपी सेल के रिकार्ड बता रहे हैं। महज छह माह में सैकड़ों वीआईपीज बनारस पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बनारस का सांसद बनने के बाद से बनारस और खास शहर बन गया है। यही वजह है कि यहां वीआईपीज के आने का सिलसिला बढ़ गया है। वीआईपीज के आगमन के मद्देनजर वीआईपी सेल तक बना दी गई है। जहां से मिले आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलेगा कि बनारस में प्रति दिन चार वीआईपीज और हर महीने क्क्8 वीआईपी आ रहे हैं।

दर्शन वालों की तादाद ज्यादा

एसएसपी ऑफिस के पीछे संचालित होने वाली वीआईपी सेल का वर्क ख्ब् घंटा और सातों दिन का है। कुल नौ कांस्टेबल और एक एएसपी रैंक के ऑफिसर की बदौलत संचालित हो रही इस सेल में सबसे पहले हर वीआईपी के आने की सूचना मिलती है। जिसके बाद उनकी सुरक्षा से लेकर अन्य इंतजाम की रूप रेखा तैयार होती है। ख्0क्ख् में बनी ये सेल लंबे वक्त तक हरकत में नहीं थी लेकिन ख्0क्भ् से ये अस्तित्व में आई है। सेल से मिले आंकड़ों पर गौर करें तो बनारस में जनवरी ख्0क्म् से लेकर क्7 जून ख्0क्म् तक 7क्0 से ज्यादा वीआईपीज आ चुके हैं। इनमे से कुछ तो रैली, विजिट और पर्सनल कामों से आये हैं लेकिन ज्यादातर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने के उद्देश्य से आये।

ये है वीआईपीज का हाल

- जनवरी से लेकर अब तक आये कुल 7क्0 वीआईपी

- आंकड़ों के मुताबिक जनवरी में क्फ्9 वीआईपीज थे शहर में

- फरवरी में ये आंकड़ा बढ़कर हो गया क्म्म्

- मार्च में क्ख्म् वीआईपीज थे

शहर में मौजूद

- अप्रैल में क्म्क् वीआईपी आये बनारस

- मई में क्भ्9 वीआईपीज ने शहर का लगाया चक्कर

- जून में अब तक म्भ् से ज्यादा वीआईपीज आ चुके हैं

इनकी मौजूदगी रही खास

-राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

-जापानी पीएम शिंजो अबे

-सीएम यूपी अखिलेश यादव

-सीएम मध्य प्रदेश शिवराज सिंह चौहान

-सीएम राजस्थान वसुंधरा राजे

-सीएम नीतिश कुमार

-केन्द्रीय मंत्री