वाराणसी (ब्यूरो)। अगर आप चोरी की बिजली से अपने घर को रोशन कर रहे हैं तो अब भी वक्त है संभल जाइए, वरना आपको इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। जी हां बनारस में बिजली चोरों की अब सामत आ गई है। ऐसे लोगों की आंख खुलते ही विजिलेंस टीम के सदस्यों के दर्शन हो रहे हैं। दरअसल यहां बिजली चोरी पकडऩे की मुहिम तेज हो गई है। पिछले 6 माह में बनारस के दोनों सर्किल को मिलाकर अब तक 1500 से ज्यादा बिजली चोरों के घर व प्रतिष्ठानों पर रेड कर चोरी पकड़ी गई है। इसके साथ ही करीब 1000 लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। यही नहीं इन सभी पर करीब 10 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। अगर ये लोग जुर्माने की राशि समय पर जमा नहीं करेंगे तो जेल भी जाना पड़ सकता है.
जहां चोरी वहीं कार्रवाई
एक तरफ बिजली विभाग इसलिए परेशान चल रहा है कि भीषण गर्मी के चलते ओवरलोडिंग के साथ-साथ ट्रांसफार्मर के जलने की समस्या सामने आ रही हैं। वहीं, दूसरी तरफ विभाग की समस्या बिजली चोरी करने वालों ने भी बढ़ा रखी है। ऐसे ही बिजली चोरों पर लगाम लगाने के लिए विभाग की ओर से चेकिंग अभियान चलाने के साथ नए-नए प्रयोग भी किए जा रहे हैं। अभी तक देर रात और अल सुबह बिजली चोरों को पकड़ा जा रहा था, लेकिन अब इनसे निजात पाने के लिए ड्रोन के सहारे बिजली चोरी रोकने की मुहिम शुरू की गई हैं। पीवीवीएनएल के एमडी ने कहा है कि जिन उपभोक्ताओं पर चोरी पकड़ी जाएगी, वहां प्रभावी कार्रवाई होगी।
चोरी रोकने का चल रहा काम
पीवीवीएनएल के अधिकारियों की माने तो बिजली चोरी को लेकर अभियान तेज कर दिया गया है। ड्रोन के जरिये कटिया कनेक्शन से बिजली चोरी रोकने का काम चल रहा है। पिछले माह भी दालमंडी, हड़हा सराय, चौक, बांसफाटक क्षेत्र में ड्रोन उड़ाकर कुछ बिजली चोरों की पहचान की गई है। मीटर से छेड़छाड़ करने वालों की सूची भी बनवाई जा रही है। प्रबंध निदेशक शंभू कुमार कहा कि ड्रोन के सहारे बिजली चोरी रोकने की मुहिम चलाई जा रही है। जल्द ही कुछ और क्षेत्रों में ड्रोन के जरिए मीटर बाईपास और कटिया कनेक्शन वालों की पहचान कराई जाएगी। ताकि आगे उन पर कठोर और कानूनी कार्रवाई की जा सके।
बिजली चोर महिलाएं
बता दें कि पिछले दिनों चली मुहिम के दौरान ड्रोन में लगे कैमरे ने कई लोगों को बिजली चोरी करते हुए कैद कर लिया था। इसमें छतों पर महिलाएं बिजली चोरी करती हुई देखी गईं थी। जब बिजली विभाग अपनी टीम के साथ रामनगर क्षेत्र में ड्रोन से निरीक्षण कर रही थी तो औरतें अपनी छतों पर बिजली के तार हटाते हुए ड्रोन कैमरे में कैद हो गईं।
बिजली चोरी रोकने को लेकर डिपार्टमेंट बेहद गंभीर है। ड्रोन से बिजली चोरों को पकडऩे की शुरुआत होने के साथ अब उन उपभोक्ताओं पर भी नजरे टिक गई है, जो एक केवी का कनेक्शन लेकर एसी, फ्रीज चलाकर लोड को डिसबैलेंस कर रहे हैं । इस तरह के सभी लोगों की जांच होगी.
एके वर्मा, एसई सेकंड, पीवीवीएनएल
अब भी बहुत से लोग चोरी से बिजली जा रहे हैं। इससे बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है। इसे रोकने के लिए ही ड्रोन की मदद ली जा रही है। इसके साथ ही चिह्नित लोगों पर कार्रवाई करने के साथ विजिलेंस की टीम सुबह 6 बजे से ही छापेमारी कर रही है।
अनूप सक्सेना, एसई फस्र्ट, पीवीवीएनएल