वाराणसी (ब्यूरो)इस शहालग में लॉन संचालकों को सात फेरे पूरा कराने के लिए वाराणसी विकास प्राधिकरण के सात शर्तों को भी पूरा करना पड़ेगा अन्यथा शादी पर बादल के संशय मंडरा जाएंगेवीडीए से परमिशन के बाद ही शहनाई बजेगी नहीं तो लॉन संचालक को कार्रवाई से गुजरना पड़ेगाशहर में छोटे-बड़े मिलाकर टोटल 12 सौ लॉन हैंइनमें से सिर्फ चार लॉन संचालक ही वीडीए के नार्म को पूरा करते हैंबाकी वीडीए की शर्तों से दूर-दूर तक पाला नहीं पड़ा है.

300 लॉन संचालकों को नोटिस

वाराणसी विकास प्राधिकरण ने वर्ष 2022 में शहर के करीब तीन सौ लॉन संचालकों को नोटिस भेजकर जवाब-तलब किया थाइन सभी लॉन वीडीए के नियम के विरुद्ध ही शादी-विवाह की बुकिंग किए थे और मुनाफा कमा रहे थेनोटिस मिलने के बाद शहरभर के लॉन संचालकों में हड़कंप मच गया था.

चार के ही पास है नक्शा

वाराणसी में करीब 350 बड़े लॉन हैंइनमें से सिर्फ 4 के ही नक्शा वीडीए से पास हैंवह वीडीए के नियम के दायरे में आते हंैबाकी तो वीडीए के नियम के विरुद्ध की शादी-विवाह की बुकिंग कर रहे हैंऐसे लॉन संचालक फिर वीडीए के टारगेट पर हैं.

15 सौ स्क्वायर फीट लॉन

वीडीए के नियम के मुताबिक 24 सौ स्क्वायर मीटर में लॉन का एरिया होना चाहिएइससे कम होने पर लॉन के लिए नक्शा पास होना मुश्किल होता हैयही नहीं लॉन का फ्रंटेज भी 24 मीटर होना चाहिएइससे कम होने पर लॉन संचालक विवाह की बुकिंग नहीं कर सकते हैंशहर में ऐसे कई लॉन हैं, जिनका एरिया 15 सौ स्क्वायर मीटर से काफी कम हैवह शादी-विवाह की बुकिंग कर रहे हैं.

बिना परमिशन की बुकिंग

शादी-विवाह का सीजन 15 दिन बाद शुरू होने वाला हैशहर के अधिकतर लॉन चार से पांच महीना पहले ही बुक हो चुके हैंइन लॉन संचालकों ने बुकिंग से पहले न तो वीडीए का परमिशन लिए हैं और न ही मानक को पूरा किए हैंऐसे में जिनके घर में शादी-विवाह है, वह लॉन की बुकिंग करवा चुके है तो उनके लिए दिक्कत हो सकती है.

वीडीए ने की थी कार्रवाई

वीडीए का मानक न पूरा करने पर 8 महीने पहले शहर के लॉन संचालकों के खिलाफ वीडीए ने कार्रवाई करना शुरू किया थाकार्रवाई के डर से कई लॉन संचालकों ने नक्शा दाखिल किया थालेकिन, वीडीए के मानक के अनुरूप न होने से आज तक उनका नक्शा लटका हुआ हैनक्शा पास करने के लिए कई लॉन संचालक परेशान हैं.

वीडीए का जो मानक है उसे पूरा करना काफी कठिन हैइस दायरे में शहर के पांच से छह ही लॉन आएंगेक्योंकि गली-मुहल्ले में कई लॉन चल रहे हैं जो मानक को नहीं पूरा करते हंै.

मृत्युंजय सोनकर, कारोबारी

सिटी में चार लॉन संचालकों के ही नक्शा पास हंैबाकी बिना वीडीए के मानक के ही शादी-विवाह की बुकिंग कर रहे हैंमानक न पूरा करने वालों पर कार्रवाई होगी.

मनोज कुमार, टाउन प्लानर, वीडीए