- वीडीए ने कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को लिखा पत्र

- बेसमेंट ध्वस्त करने या मिट्ी से भरने पर चल रहा मंथन

VARANASI

दालमंडी में मकानों के नीचे एक नहीं बल्कि 19 अवैध बेसमेंट बने हैं। वीडीए ने अपने सर्वे में इन्हें चिह्नित किए हैं। सभी बेसमेंट काफी पहले बने हुए हैं और कुछ का व्यावसायिक और व्यक्तिगत इस्तेमाल भी किया जा रहा है। इनके खिलाफ आगे की कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन के आदेश का इंतजार है। हालांकि इनके खिलाफ कार्रवाई को लेकर संशय बरकरार है। संकरी गलियों में जेसीबी आदि मशीनें नहीं जा सकतीं इसलिए ध्वस्तीकरण मजदूर लगाकर कराना होगा। ध्वस्तीकरण हुआ तो ऊपर के मकानों को खतरा हो सकता है साथ ही अशांति भी फैल सकती है। ऐसे में वीडीए की तरफ से जिला प्रशासन और एसएसपी को पत्र लिखा गया है।

पहले बनाया पिलर, फिर हटाई मिट्टी

-दालमंडी क्षेत्र में कुल 19 अवैध बेसमेंट चिह्नित किए गए हैं।

-सभी बेसमेंट एसएसपी द्वारा पकड़े गए बेसमेंट के आसपास की गलियों में ही हैं।

-घनी आबादी वाले इलाके में बड़ी मशक्कत से यह बेसमेंट बनाए गए हैं। -जमीन में गड्ढे कर पहले कंक्रीट के पिलर बनाए गए। इसके बाद मिट्टी हटाई गई और बेसमेंट तैयार कर दिया गया।

-दालमंडी में बने अवैध बेसमेंट को जनता के इस्तेमाल में भी लाया जा सकता है।

-प्रशासन अगर इनका अधिग्रहण कर पार्किंग आदि बना सके तो दालमंडी, चौक और नई सड़क क्षेत्रों में जाम की समस्या का काफी हद तक समाधान हो सकता है।

-वीडीए के प्रभारी उपाध्यक्ष विशाल सिंह का कहना है कि बेसमेंट के इस्तेमाल का प्रस्ताव मिला है।

एसएसपी की पड़ी थी नजर

एसएसपी आरके भारद्वाज ने दालमंडी में रात्रि भ्रमण के दौरान तीन अवैध बेसमेंट पकड़े थे। लगभग आठ हजार स्क्वायर फीट के इन बेसमेंट को लेकर काफी हड़कंप मचा रहा। वीडीए के कई कर्मचारी निलंबित किए गए तो चौक इंस्पेक्टर पर भी गाज गिरी। इसके बाद वीडीए को दालमंडी क्षेत्र में अवैध निर्माणों के सर्वे का आदेश दिया गया था।