-भेलूपुर क्षेत्र में कई अपार्टमेंट तक पहुंची टीम

-बेसमेंट में चल रही दुकानों को तोड़ा, खुद से अतिक्रमण हटाने को दी 26 जून तक की मोहलत

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

रोड किनारे की नालियों पर जमा अतिक्रमण हटाने के बाद प्रशासन ने बड़े-बड़े शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और अपार्टमेंट के बेसमेंट में चल रही दुकानों पर निशाना साधा है। बुधवार को भेलूपुर क्षेत्र में वीडीए की टीम ने कई बिल्डिंगों में तोड़फोड़ की। एक होटल पर कार्रवाई के दौरान टीम के साथ मौजूद एक अधिकारी संग बदसलूकी भी हुई।

कहीं शटर डाउन तो कहीं मिली गंदगी

सचिव एमपी सिंह शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में पार्किंग को लेकर बेहद सख्त हो गए हैं। तय किया है कि जिला प्रशासन के अतिक्रमण हटाओ अभियान के साथ ही बेसमेंट को भी खाली कराने का अभियान चलेगा। इसी रणनीति के तहत दोपहर करीब 12 बजे वीडीए की टीम अधिशासी अभियंता आरएस चौधरी के नेतृत्व में दुर्गाकुंड की ओर निकली। सबसे पहले

शाकम्भरी कांप्लेक्स में धावा बोला। वहां बेसमेंट में डाग्नोसिस्ट सेंटर संचालित हो रहा था। वीडीए ने रिसेप्शन काउंटर व लोहे की सीढि़यां तोड़ दी। इसके बाद शेष निर्माण को 26 जून तक तोड़ लेने की हिदायत देते हुए टीम आगे बढ़ी और वी। टावर पहुंची। वहां बेसमेंट में पीछे से रास्ता था जिसका शटर बंद था। वीडीए टीम ने शटर खोलवाया तो बेसमेंट निस्प्रयोज्य मिला। उसमें गंदगी जमा थी जिसे साफ करने का निर्देश दिया गया। इसके बाद टीम समीप के एक मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में पहुंची। वहां तोड़फोड़ तो नहीं की लेकिन 26 जून तक की मोहलत देते हुए बेसमेंट खाली कर लेने की चेतावनी दी।

होटल संचालक पर होगी कार्रवाई

अभियान के दौरान दुर्गाकुंड क्षेत्र में एक होटल संचालक के लोगों ने वीडीए के सहायक अभियंता के साथ हाथापाई की। भेलूपुर इंस्पेक्टर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो हाथापाई करने वाले भाग निकले। फोर्स की मौजूदगी में वीडीए कर्मियों ने बेसमेंट में हुए निर्माण के कुछ हिस्से को ध्वस्त किया। पूरे निर्माण को हटाने के लिए होटल संचालक 26 जून की मोहलत दी गयी। अधिशासी अभियंता आरएस चौधरी चेतावनी दी कि 27 जून को वीडीए की टीम दोबारा आएगी। इस दौरान बेसमेंट में निर्माण मिला तो तोड़ने की कार्रवाई के साथ ही खर्चा भी वसूला जाएगा। इसके बाद भेलूपुर जैन मंदिर के समीप स्थित तीन मंजिले एक होटल में पहुंची यहां भी कुछ लोगों ने वीडीए टीम का विरोध किया। इस दौरान जेई के साथ हाथापाई करने का आरोप भी है। वीडीए सचिव ने होटल संचालक समेत विरोध करने वालों पर मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया। हालांकि देर शाम तक वीडीए की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।