- नोटिस के बाद भी भवन स्वामी ने नहीं छोड़ा बेसमेंट तो प्रशासनिक टीम ने की कार्रवाई
1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ
ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ
डीएम विजय किरन आनंद के आदेश पर वाराणसी विकास प्राधिकरण बेसमेंट में पार्किंग को लेकर सख्त हो गई है। वीडीए की टीम ने गुरुवार को भी सचिव एमपी सिंह के निर्देश पर मड़ौली (मंडुआडीह) में बेसमेंट खाली कराया। फोर्स के बीच हुई कार्रवाई के दौरान किसी ने विरोध नहीं किया।
नहीं किया किसी ने विरोध
दोपहर करीब एक बजे अधिशासी अभियंता गोपाल कृष्ण के नेतृत्व में 10 सदस्यीय वीडीए की टीम मड़ौली पहुंची। वहां अंडरग्राउंड को लेकर कुल पांच तल की बिल्डिंग बनी है। भवन स्वामी किशन खन्ना ने आठ हजार वर्ग फीट में बिल्डिंग बनाई है। इसका नक्शा वर्ष 2014 में पास कराए हैं। नक्शे के मुताबिक अंडरग्राउंड में पार्किंग के साथ रैंप बनाना था लेकिन मौके पर अंडरग्राउंड का उपयोग व्यवसायिक गतिविधियों के लिए हो रहा था। उसमें विभिन्न दवाओं की कंपनियों की सामग्री रखी थी। इसकी जानकारी होने पर वीडीए ने भवन स्वामी को बेसमेंट खाली कराने के लिए 18 जून को नोटिस भेजी थी। 22 जून तक मोहलत देते हुए बेसमेंट खाली कराने का निर्देश दिया गया था लेकिन इस मियाद में भवन स्वामी ने बेसमेंट नहीं खाली किया तो वीडीए ने कार्रवाई की। इसके तहत बेसमेंट के आगे के हिस्से में तोड़फोड़ की गई। शेष हिस्से को खाली कराने के बाद उक्त स्थान पर पार्किंग की व्यवस्था करने की चेतावनी दी गई है।