-थम गया प्रचार का शोर, हर पार्टी ने अंतिम दिन लगाई अपनी पूरी ताकत

-अब डोर टू डोर प्रचार पर जोर, पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से निकाला रूट मार्च

-प्रशासन ने भी निकाय चुनाव की तैयारियों को दिया अंतिम रूप

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

निकाय चुनाव को लेकर शुक्रवार को तैयारियां पूरी कर ली गई। प्रशासन पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए बसों से लेकर अन्य गाडि़यों का इंतजाम करने में जुटा रहा। देर रात तक पुलिस लाइन ग्राउंड में सारी गाडि़यों पर स्लीप लगाने का काम चलता रहा। वहीं पोलिंग सेंटर्स पर ईवीएम मशीनों संग जरूरी सामानों के पैकेट भी रखवा दिए गए हैं। इन तैयारियों के बीच शुक्रवार की शाम प्रचार का शोर थम गया और सभी राजनैतिक पार्टियों ने अपना पूरा जोर लगा दिया। इससे पहले पूरे दिन वार्डो में छोटे-छोटे जुलूस की शक्ल में कार्यकर्ताओं का हुजूम निकलता रहा।

26 नवंबर को पड़ेंगे वोट

यूपी में निकाय चुनाव के सेकेंड फेज 26 नवंबर को होने वाले मतदान में बनारस में भी वोट डाले जायेंगे। प्रचार के अंतिम दिन महापौर से लेकर पार्षद प्रत्याशियों तक ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। जगह-जगह जुलूस और सभा का आयोजन किया गया। अब प्रत्याशी सिर्फ घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकेंगे। किसी तरह की सभा, जुलूस या दूसरे माध्यमों से प्रचार की अनुमति नहीं होगी। पुलिस-प्रशासन और मजिस्ट्रेटों को शाम पांच बजे के बाद प्रचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की हिदायत दी गई है।

आज रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां

25 नवंबर को पोलिंग पार्टियों की रवानगी होगी और 26 नवंबर को मतदान होगा। इसे लेकर पहडि़या मंडी में पूरे दिन तैयारियां चलती रहीं। वहीं पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारी फोर्स के साथ शहर समेत नगर पंचायत व रामनगर पालिक क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर लोगों को सुरक्षित मतदान का मैसेज दिया। एक साथ भारी संख्या में पुलिस बल देख लोग पहले तो सहम उठे लेकिन बाद में माइक पर एनाउंसमेंट करते हुए चल रहे पुलिसकर्मियों की ओर से सुरक्षा का भरोसा दिलाये जाने पर लोग निश्चिंत हुए।

चुनाव पर एक नजर

- 26 नवंबर को होगा मतदान

- 01 दिसंबर को वोटों की गिनती के बाद नतीजे घोषित होंगे।

- 973 बूथ बनाए गए हैं वाराणसी नगर निगम, नगर पालिका परिषद रामनगर और नगर पंचायत गंगापुर में

- 90 वार्डो के लिए नगर निगम में 910 बूथों पर 1820 ईवीएम लगाई जाएंगी।

- 25 वार्डो के रामनगर पालिका में 53 बूथ बने हैं

- 10 वार्डो के लिए गंगापुर में 10 बूथ बनाए गए हैं।

- 11 लाख 37 हजार 537 मतदाता नगर निगम, रामनगर पालिका और गंगापुर नगर पंचायत में हैं

- 10 लाख 82 हजार 978 मतदाता नगर निगम के चुनाव में डालेंगे वोट

- 48 हजार 611 वोटर्स रामनगर पालिका में डालेंगे वोट

- 5 हजार 948 मतदाता गंगापुर नगर पंचायत में करेंगे मतदान

- नगर पंचायत और रामनगर पालिका में बैलेट पेपर से होगा मतदान।

रूट डायवर्जन रहेगा दो दिन

शनिवार को पहडि़या मंडी और पुलिस लाइन परिसर से पोलिंग पार्टियों की रवानगी होगी। चुनाव के बाद ईवीएम/बैलेट बॉक्स पहडि़या मंडी में जमा कराये जाएंगे। इसके लिए शनिवार और रविवार को इस रूट पर रूट डायवर्जन लागू रहेगा।

- आशापुर से बड़े वाहनों को पहडि़या मंडी की ओर नहीं आने दिया जायेगा

-इन वाहनों को कज्जाकपुरा/सारनाथ की ओर भेजा जायेगा

- पहडि़या मंडी चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहनों को पहडि़यां मंडी गेट की तरफ नहीं आने दिया जायेगा

- पुलिस लाइन चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को पहडि़या मंडी की ओर नहीं जाने दिया जायेगा

- इन वाहनों को अर्दली बाजार/कचहरी/एमएम रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा

- पाण्डेयपुर, काली माता मंदिर तिराहे से किसी भी प्रकार के वाहनों को पहडि़या मंडी की ओर नहीं जाने दिया जायेगा

- इन वाहनों को आजमगढ़ रोड एवं दौलतपुर की ओर डायवर्ट किया जायेगा

- चन्द्रा चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को पहडि़या मंडी की ओर नहीं आने दिया जायेगा