वाराणसी (ब्यूरो)। बारावफात के जुलूस से लौट रहे युवक रेलवे के हाइटेंशन तार की चपेट में आने से झुलस गएसोमवार दोपहर जैतपुरा थाना क्षेत्र के नक्खीघाट रेलवे क्राङ्क्षसग पर हुई घटना से अफरा-तफरी मच गईस्थानीय लोगों ने सभी को इलाज के मंडलीय अस्पताल पहुंचाया जहां एक की हालत गंभीर हैबारावफात पर हाजीकटरा से निकले जुलूस में वहीं के इम्तेयाज अहमद (20 वर्ष), मोहम्मद सलमान (18 वर्ष), जमील अहमद (18 वर्ष), मोहम्मद शाहिद (18 वर्ष) के साथ कोनिया मोहम्मदपुरा के मोहम्मद इमरान 17 (वर्ष) व कोनिया विजयीपुरा के रौशन अली (22 वर्ष) रहेजुलूस जलालीपुरा, तेलियाना, गोलगड्डा, पीलीकोठी, चौकाघाट होते हाजी कटरा पहुंचकर समाप्त हुआइसके बाद सभी पिकप पर सवार होकर लौट रहे थेमोहम्मद सलमान के हाथ में झंडा लगा स्टील का राड थानक्खी घाट रेलवे क्राङ्क्षसग से गुजरने के दौरान स्टील की राड रेलवे के हाइटेंशन तार के स्पर्श कर गयाइसके पिकप में करंट आ गया और उसमें सवार सभी इसकी चपेट में आ गएइससे अफरातफरी मच गईचीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने किसी तरह पिकप सवार युवकों को करंट से दूर कियाझुलसी हालत में सभी को कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल पहुंचाया जहां मोहम्मद सलमान की हालत गंभीर है