वाराणसी (ब्यूरो)। सड़क किनारे खड़े होकर वाहन का इंतजार कर रहे युवक को तेज रफ्तार मैजिक ने रौंदते हुए पेड़ से टकरा गई। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में कछवां-कपसेठी मार्ग पर डोमैला गांव के सामने सोमवार की सुबह हुई दुर्घटना में घायल 27 वर्षीय जीतलाल सोनकर को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। नाराज स्वजन समेत ग्रामीणों ने शव को घटना स्थल पर रख मुआवजे की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया। पुलिस के आश्वासन पर दो घंटे बाद चक्का जाम समाप्त हुआ।
डोमैला गांव निवासी जीतलाल सब्जी बेचता था। सब्जी मंडी जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान कुछ युवकों को बैठाकर कछवां रोड की तरफ ओर से आ रही तेज रफ्तार मैजिक अनियंत्रित होकर जीतलाल को रौंदते हुए कुछ दूर जाकर पेड़ से टकराकर पलट गई। चालक वाहन को छोड़कर भाग निकला। हादसे की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे स्वजन व ग्रामीणों मैजिक में सवार जौनपुर के युवकों की पिटाई करते हुए पुलिस को सौंप दिया। कछवांरोड चौकी प्रभारी जगदंबा ङ्क्षसह गंभीर रूप से घायल जीतलाल को एम्बुलेंस से भदवर स्थित हेरिटेज ले जहां जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्वजन शव के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। इससे कछवां-कपसेठी मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
अप्रैल माह में हुई थी शादी
जीतलाल की शादी बीते अप्रैल महीने में हुई थी। उसकी मौत की सूचना मिलते ही मायके से पत्नी लक्ष्मीना देवी घटना स्थल पर पहुंचकर पति के शव से लिपटकर बिखलने लगी। मां रानी देवी का रो-रोकर बुरा हाल रहा। पिता अशोक सोनकर के तहरीर पर मिर्जामुराद पुलिस ने मैजिक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वाहन को कब्जे में लेने के साथ ही मैजिक में मौजूद दो युवकों से पूछताछ कर रही है। युवकों ने बताया कि मैजिक चालक मुर्गी लादने के लिए कपसेठी जा रहा था।