वाराणसी (ब्यूरो)। पुलिस के डर से भर भागे युवक की हत्या कर दी गईहाथ-पैर काटकर शव को दानपुर ङ्क्षरग रोड के किनारे झाडिय़ों में फेंक दियापहचान छुपाने के लिए उसे जलाने का प्रयास भी कियाशनिवार को बकरी चराने गए बालक ने शव को देखकर स्थानीय लोगों को सूचना दीयुवक की पहचान नितेश कुमार मौर्य (18 वर्ष) के रूप में हुईसूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच कीशिवपुर थाना क्षेत्र के दांदूपुर निवासी नितेश कुमार चांदमारी पुलिस चौकी के सामने स्थित ज्वेलरी की दुकान में काम करता थामां ममता देवी के अनुसार शुक्रवार की रात नौ बजे दुकान से घर आयाइसके बाद अपने एक दोस्त की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने चला गयावहां से आने के बाद घर में सो रहा थारात लगभग 11.30 बजे दो पुलिसकर्मी और चांदमारी का रहने वाला संजय गौड़ उसके घर पहुंचेकिशोरी के अपहरण के मामले में शामिल होने का आरोप लगाते हुए उसे गिरफ्तार करने के लिए कहने लगेपुलिस के आने की जानकारी से नितेश बुरी तरह से घबरा गयाघर की दीवार फांदकर घर के पीछे मौजूद बगीचे की ओर भाग गयाथोड़ी देर बाद उसकी तलाश करने के बाद पुलिसकर्मी लौट गए

परिजनों ने रातभर की तलाश

पुलिसकर्मियों के जाने के बाद स्वजन नितेश की तलाश में निकलेपूरी रात बगीचे से लेकर ङ्क्षरगरोड तक देखते रहे लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सकाशनिवार की शाम चार बजे बालक बकरी चराने गया तो झाडिय़ों में जला हुआ शव के देखकर शोर मचायाशोर सुनकर आसपास के लोग जुट गएदाहिने हाथ पर नितेश कुमार का टैटू थाइसकी जानकारी होने पर थोड़ी ही दूर पर रहने वाले नितेश के स्वजन भी आ गए और शव की पहचान की

धमकी देते रहे पुलिसकर्मी

बड़ा लालपुर के रहने वाले व्यक्ति ने अपनी 13 साल की बेटी के अपहरण का आरोप लगाते हुए दानूपुर के रितिक गौड़, विनय गिरी व एक युवती के खिलाफ मुकदमा शिवपुर थाने में दर्ज कराया हैइसी मामले में पूछताछ के लिए रितिक का चाचा संजय गौड़ दो पुलिसकर्मियों के साथ शुक्रवार की रात नितेश के घर पहुंचा थाउसका कहना था कि रितिक का दोस्त नितेश हैऔर उसे पता है कि वह किशोरी के साथ कहां छुपा हैपुलिसकर्मी नितेश के स्वजन को धमकी देते रहेनितेश की मां का कहना कि रात में बेटे की तलाश करने दौरान उसे झाडिय़ों के पास आग दिखाई दी लेकिन वह समझ नहीं पाई थी कि उससे बेटे की हत्या करके उसके शव को जलाया जा रहा है

हत्यारों की तलाश में लगीं पुलिस की आठ टीमें

शव मिलने की सूचना पर पहुंचे डीसीपी वरुणाजोन चंद्रकांत मीणा के निर्देश पर हत्यारों की तलाश के लिए पुलिस की आठ टीमें गठित की गई हैंउन दो पुलिसकर्मियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है जो नितेश के घर गए थेनितेश दो भाई एक बहन में सबसे छोटा थाउसके पिता की आठ साल पहले मौत हो चुकी है