वाराणसी (ब्यूरो)। ईश्वरगंगी निवासी सुनीता यादव (24 वर्ष) की पहचान इलाके में एक चेन स्मोकर के रूप में हो चुकी थीअभी एक सिगरेट उनकी बुझी नहीं होती थी कि दूसरी सुलगाने की उन्हें तलब लग जाती थीसुनीता को ओस्टियोपोरोसिस यानी हड्डियों के गलने की समस्या होने के बाद डाक्टर ने उन्हें हर हाल में सिगरेट छोडऩे को कहा तो सुनीता के लिए यह किसी बड़े चैलेंज से कम नहीं थाचिकित्सक की सलाह पर उन्होंने तम्बाकू नशा उन्मूलन केंद्र से संपर्क कियाकुछ दिनों की काउंसलिग के साथ चली जरूरी दवा चलीतब जाकर उनकी हालत में सुधार आयापर ये सिर्फ सुनिता की कहानी नहीं हैवाराणसी शहर में ई सिगरेट का चलन तेजी से बढ़ा हैजिसका सेवन करने वाली लड़कियों की संख्या बढ़ी हैलोगों का मानना है कि ई-सिगरेट हमें नुकसान नहीं करती है जोकि गलत है

लगा होता है फिल्टर

एक्सपर्ट का कहना है कि ई सिगरेट में बस एक फिल्टर लगा होता है जोकि सिगरेट से होने वाले नुकसान को थोड़ा कम कर देता हैवाराणसी में 40 परसेंट लोग सिगरेट का सेवन करते हैं, जिसमें 65 परसेंट यूथ हंैबात करें महिलाओं की संख्या की तो जहां एक साल पहले सिर्फ 10 परसेंट महिलाएं सिगरेट का सेवन करती थीं, अब उनकी संख्या 25 परसेंट तक हो गई है

15 से 25 साल की युवतियां नशे की गिरफ्त में

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डासंदीप चौधरी ने बताया कि विश्व में हर 6.5 सेकेंड में धूम्रपान करने वाले एक व्यक्ति की मौत होती हैप्रतिदिन 2,200 से अधिक भारतीय तम्बाकू सेवन के कारण मरते हैंतम्बाकू के सेवन से न केवल कैंसर होता है बल्कि ह्रदयरोग, मधुमेह, टीबी, स्किन डिजीज, हार्टअटैक और ओस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारियां भी होती हैंकिशोरावस्था से ही तंबाकू सेवन करने से नपुंसकता भी हो जाती हैमंडलीय अस्पताल के तम्बाकू नशा उन्मूलन केंद्र पर रोज 100 से अधिक लोग नशा मुक्त होने के लिए आते हैंजानकर हैरानी होगी कि आने वाले लोगों में महिलाओं की संख्या ज्यादा हैइन महिलाओं में सबसे अधिक स्किन डिजीज, ओस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारियां देखने को मिलती हैं और इनमें हार्ट अटैक का खतरा भी ज्यादा होता हैआने वाले युवतियों की उम्र 15 से 25 वर्ष तक ही है

फैक्ट एंड फिगर

100

से अधिक लोग नशा मुक्ति के लिए मंडलीय अस्पताल पहुंचते हैैं

50

परसेंट से ज्यादा महिलाएं तंबाकू नशा उन्मूलन केंद्र पर आती हैैं

40

परसेंट लोग वाराणसी में स्मोकिंग करते हैं

65

परसेंट तक यूथ हैंइसमें 25 परसेंट युवतियों की संख्या है

2,200

से अधिक भारतीय तंबाकू सेवन के कारण रोज दम तोड़ देते हैैं

सिकुड़ रही दिमाग की नस

एक्सपर्ट के मुताबिक सिगरेट का ज्यादा सेवन करने से ब्रेन डैमेज हो सकता हैकुछ लोगों को इसकी वजह से डिमेंशिया जैसी खतरनाक बीमारी का सामना भी करना पड़ सकता हैशॉर्ट टर्म इफेक्ट की बात करें तो यह शरीर के अंदर पहुंचने के बाद इसका असर तुरंत ब्रेन तक जाता है और ब्रेन की केमिस्ट्री बदल देता हैइससे हमारे ब्रेन में बदलाव हो जाते हैं और न्यूरॉन्स की एक्टिविटी दब जाती हैइससे बोलने, चलने फिरने और चीजों को याद रखने में काफी दिक्कत हो जाती हैज्यादा शराब पीने से कुछ लोग बेहोश भी हो जाते हैंब्रेन की केमिस्ट्री बदलने से लोगों का तेजी से मूड स्विंग होता हैवे कभी उत्साहित फील करते हैं तो कभी उन्हें डिप्रेशन होने लगता हैअत्यधिक सिगरेट पीने से ब्रेन में ब्लड सरकुलेशन बिगड़ जाता है और ब्रेन सिकुडऩे लगता है

युवाओं में सिगरेट पीने का चलन तेजी से बढ़ा है, जिसके चलते कम उम्र में ही लोगों को हार्ट और अन्य बीमारियां घेर रही हैं

संदीप चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

तंबाकू नशा उन्मूलन केंद्र में रोज 100 से अधिक लोग नशा मुक्त होने के लिए आते हंैइसमें युवतियों की संख्या बढ़ी हैउन्हें लगातार काउंसलिंग और इलाज द्वारा ठीक किया जा रहा है

अजय श्रीवास्तव, साइकोलॉजिस्ट, मंडलीय अस्पताल