वाराणसी (ब्यूरो)। किसी सार्वजनिक आयोजन के लिए पुलिस से अनुमति लेना अनिवार्य हैअनुमति के लिए अक्सर आयोजक गलत जानकारी देते हैंपुलिस व प्रशासन इसे सही मान लेता है, अपने स्तर से गहनता से जांच नहीं करता है और हाथरस जैसा हादसा हो जाता हैआठ साल पहले राजघाट पुल पर मची भगदड़ में 25 लोगों की मौत की वजह भी गलत जानकारी बनी थीआयोजन पर पुलिस की निगरानी न होना भी बड़ी वजह रही

एडीसीपी देते हैं अनुमति

नियमों के मुताबिक सार्वजनिक स्थल पर होने वाली जनसभा, रैली, जुलूस, सत्संग, कथा प्रवचन, शूङ्क्षटग आदि जिसमें भीड़ जुटनी है, उसकी अनुमति लेना अनिवार्य हैवाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में इसके लिए एडिशनल पुलिस कमिश्नर को आवेदन पत्र देना होता हैकार्यक्रम के आयोजक की ओर से दिए गए आवेदन में तिथि, समय, स्थान और उसमें शामिल लोगों की संख्या बतानी होती हैजुलूस, शोभायात्रा हो तो उसका रूट भी बताना होता हैइसके साथ ही आयोजक यह भी जानकारी देता है कि आयोजन की व्यवस्था में कितने वालंटियर लगे हैंआवेदक को अपनी फोटो और परिचय पत्र देना होता हैयह आवेदन स्थल के क्षेत्र के डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी से होते स्थानीय थाने और चौकी पर जांच के लिए पहुंचता हैवहीं, एक ओर से एलआईयू भी इसकी जांच करता हैआवेदक की दी गई जानकारी का वेरिफिकेशन करने के बाद चौकी से होते उसी क्रम में वापस एडिशनल पुलिस कमिश्नर के कार्यालय में पहुंचता हैइसके बाद आवेदक को अनुमति पत्र दिया जाता है

गलत जानकारी पर रद हो सकती है अनुमति

अनुमति पत्र में साफ हिदायत होती है कि दी गई जानकारी गलत पाए जाने पर यह स्वत: समाप्त हो जाती हैआवेदक की दी गई जानकारी के आधार पर ही सुरक्षा या ट्रैफिक के लिए पुलिस व्यवस्था करती हैअनुमति में किसी तरह की परेशानी से बचने के लिए आवेदक खासतौर पर आयोजन में शामिल होने वालों की संख्या की गलत जानकारी देता हैउसे लगता है कि यदि वह संख्या ज्यादा दिखाएंगे तो सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस अनुमति देने से इन्कार कर सकती हैजबकि वास्तव में आवेदक की दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करती हैगलत जानकारी देने पर कोई हादसा होता है तो उसे संभालना मुश्किल होता हैपुलिस की तरफ से गड़बड़ी यह होती है कि वह अनुमति के नियमों का सख्ती से पालन नहीं करातीआयोजन में शामिल होने वालों की संख्या बढऩे या आयोजन स्थल, जुलूस, शोभायात्रा में हादसे की आशंका के बावजूद उसे रोकने का प्रयास नहीं करतीअनुमति देते समय भी आयोजन की गहनता से जांच नहीं करती है

3 हजार की परमिशन, राजघाट पहुंचे थे 25 हजार

जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था की ओर से 15 अक्टूबर 2016 को निकाली गई जनजागरण शोभायात्रा के दौरान राजघाट पुल पर मची भगदड़ में 25 अनुयायियों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक श्रद्धालु घायल हुए थेघटना की जांच सेवानिवृत्त न्यायाधीश राजमणि चौहान के नेतृत्व में कमेटी ने की थीकमेटी ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि जय गुरुदेव सत्संग व शोभायात्रा के आयोजकों ने प्रशासन से जो अनुमति ली थी, उसमें महज तीन हजार लोगों के इक_े होने की बात कही गई थीलेकिन शोभायात्रा में 25 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे थेशोभायात्रा तय समय से दो घंटे पहले सुबह आठ बजे शुरू कर दी गई थीप्रशासन ने आयोजकों से कुछ सेवादारों के नाम भी बताने को कहा था लेकिन उन्होंने नाम नहीं बतायाशोभायात्रा में श्रद्धालुओं की गलत संख्या की जानकारी की वजह से ट्रैफिक पुलिस की ओर से पर्याप्त व्यवस्था नहीं गई थीऐसे हादसे रोकने के लिए आयोग ने जांच रिपोर्ट में सुझाव भी दिएबताया कि किसी बड़े कार्यक्रम की अनुमति देने से पहले व्यवस्था की जांच की जाएकार्यक्रम के बारे में स्थानीय पुलिस को न सिर्फ बताया जाए बल्कि उनकी जिम्मेदारी भी तय की जाएट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखी जाएआवश्यकता पडऩे पर रूट डायवर्जन किया जाए