वाराणसी (ब्यूरो)। लोकमान्य तिलक टर्मिनल (मुंबई) से चलकर गोरखपुर जाने वाली काशी एक्सप्रेस में सोमवार को सफर के दौरान एक गर्भवती महिला यात्री ने बच्ची को जन्म दियाबिना चिकित्सक के ही बोगी में महिलाओं के सहयोग से प्रसव की प्रक्रिया पूरी हुईकैंट स्टेशन पर स्वास्थ्य कर्मियों के पहुंचने तक ट्रेन छूट चुकी थीप्रसव के बाद जौनपुर स्टेशन पर जच्चा-बच्चा को उतार लिया गया

नीतू कन्नौजिया पति के साथ मुंबई से ट्रेन की बी-7 बोगी के बर्थ संख्या -72 पर यात्रा कर रही थींमहिला को बस्ती के खलीलाबाद स्थित मायके जाना थाकैंट स्टेशन पहुंचने से पूर्व नीतू को प्रसव पीड़ा हुईअपराह्न तीन बजे 139 हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कियाइधर, कैंट स्टेशन पर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र की टीम व्हीलचेयर और स्ट्रेचर में ही उलझी रहीतब तक ट्रेन आकर यहां निश्चित ठहराव लेकर प्रस्थान कर गईआउटर में पहुंचते ही नीतू ने बच्ची को जन्म दे दियाबोगी में बैठी महिलाओं की मदद से प्रसव कराया गया

इस पर रेलवे स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए यात्री आरिफ अंसारी ने इंटरनेट मीडिया पर इसकी शिकायत कीप्रकरण संज्ञान में आने के बाद रेलवे कंट्रोल ने रुङ्क्षनग स्टाफ को मौके पर भेजासहायक लोको पायलट ने महिला का कुशलक्षेम लियाइधर, जौनपुर स्टेशन पर पहले से मौजूद एंबुलेंस की मदद से जच्चा बच्चा का नजदीकी अस्पताल में उपचार कराया गया