वाराणसी (ब्यूरो)। संदिग्ध हालात में जैतपुरा थाना क्षेत्र के संजय नगर काटन मिल वीडीए कालोनी के चार मंजिला इमारत से गिरी रेनू गौड़ (35 वर्ष) की मौत सिर में चोट व पसली टूटने से हुईशव का पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों ने यह जानकारी पुलिस को दीवहीं पोस्टमार्टम के बाद शव को चौकाघाट पुलिस चौकी के पास चौकाघाट-ढेलवरिया मार्ग पर रखकर स्वजन ने चक्का जाम कर दियावह महिला की हत्या का आरोप से लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे थेपुलिस के समझाने-बुझाने के बाद दो घंटे तक चला चक्का जाम खत्म हुआ

साड़ी कारोबारी आदित्य मल्होत्रा संजय नगर काटन मिल वीडीए कालोनी के चार मंजिल बी ब्लाक के चौथे मंजिल पर मौजूद फ्लैट में रहते हैंरेनू पांच सालों से उनके घर पर खाना बनाने व अन्य काम करती थीआदित्य मांगलिक कार्य में शामिल होने के लिए परिवार समेत बरेली गए हुए हैंउनके घर पर ताला बंद थाबीते सोमवार की शाम चार बजे संदिग्ध हालात में रेनू फ्लैट की छत से गिर गईउसकी मौके पर ही मौत हो गई

साड़ी का मिला गट्ठर

पुलिस को शव के पास साड़ी का एक ग_र व छत पर एक ग_र मिलारेनू के स्वजन ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि रेनू आदित्य के घर काम करने गई और उसने ही साजिश के तहत उसकी हत्या करा दीउनका कहना था कि बदन पर कहीं चोट का निशान नहीं थापोस्टमार्टम के बाद मंगलवार की शाम चार बजे रेनू का शव सड़क पर रखकर स्वजन ने हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए चक्का जाम कर दियाइससे वाहनों की लंबी कतार लगा दीपुलिस ने उनको समझाने का प्रयास किया तो पुलिस से भिड़ गएमामले की जांच करने का आश्वसान देकर दो घंटे तक चला चक्काजाम खत्म कराया